साड़ी पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान, सादे लुक में भी दिखेंगी आकर्षक

By: Priyanka Sat, 07 Dec 2019 4:18:27

साड़ी पहनते समय रखें इन बातों का  ध्यान, सादे लुक में भी दिखेंगी आकर्षक

शादियों का मौसम चल रहा है , ऐसे में हर दिन किसी न किसी पार्टी में आपको जाना होगा। पार्टी में साडि़यों को पहनने का अलग क्रेज होता है. 5 मीटर लम्बे फ्रैबिक को हिंदुस्तान में लिबास के रूप में इस कदर शरीर पर लपेटा जाता है कि वो हर औरत को खूबसूरत बना देता है।इसे पहनते समय बनाई जाने वाली प्लेट और पल्लू ही इसका विशेष हिस्सा होते हैं। अगर किसी ने इन्हे करीने से बना लिया तो उसकी साड़ी बेहद संजीदा ढंग से बंधी हुई दिखेगी। आप भी पहनिये साड़ी लेकिन साड़ी को पहनने के दौरान इन बातों का रखिये ध्यान-

tips to wear saree,keep these things in mind while wearing saree,saree fashion,fashion tips,latest saree fashion tips ,साड़ी पहनते समय ध्यान रखे ये बाते, साड़ी फैशन टिप्स, फैशन टिप्स

पर्स

अगर आप साड़ी पहनती हैं तो साथ में बड़ा सा पर्स लटकाने की आवश्यकता नहीं है। बड़ा पर्स साडी पर बेकार सा दिखता है और आपको मैनेज करने में भी दिक़्क़त होती है। इसलिए साड़ी के साथ हमेशा छोटा पर्स साथ में रखें।
फुटवियर
कई बार औरतें, किसी भी साड़ी पर कोई भी फुटवियर पहन लेती हैं, ऐसा न करें। मैचिंग की फुटवियर ही पहनें। वरना यह साड़ी में से झलकती है और अच्छी नहीं दिखेगी।
ब्लाउज
साड़ी पर ढीले या बेढंगें ब्लाउज न पहनें। सही और ठीक ब्लाउज पहनें, तभी साड़ी का ग्रेस बना रहेगा।

tips to wear saree,keep these things in mind while wearing saree,saree fashion,fashion tips,latest saree fashion tips ,साड़ी पहनते समय ध्यान रखे ये बाते, साड़ी फैशन टिप्स, फैशन टिप्स

पेटीकोट
हमेशा सादा फिटिंग के पेटीकोट ही पहनें, ताकि आप उसमें सहज महसूस करें।अगर आप साड़ी पहनने की आदी नहीं हैं तो फ्लेयर्ड पेटीकोट न पहनें।
सिंपल हो साड़ी
साड़ी जितनी डिसेंट और प्यारी होगी, उतनी ही अच्छी लगेगी। भडकाऊ साडियां अच्छी नहीं लगती हैं। बस आपको उसके साथ सही ज्वेलरी पहनना जरूरी होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com