ब्राइडल लुक चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान, हर चीज होगी परफेक्ट

By: Priyanka Wed, 25 Dec 2019 4:58:05

ब्राइडल लुक चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान, हर चीज होगी परफेक्ट

हर लड़की चाहती हैं कि उसका ब्राइडल लुक एकदम परफेक्ट हो, लेकिन शादी की तैयारियों में सिर्फ एक बेहतरीन आउटफिट या ज्वैलरी सलेक्ट करना ही काफी नहीं है, बल्कि यह भी जरूरी है कि आपका मेकअप भी आपके पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट करे। इसके लिए आप खुद अपना ब्राइडल लुक सलेक्ट करें और इसे सलेक्ट करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखें ताकि आपसे भी कोई गलती होने की संभावना ही ना रह जाए-

things to keep in mind for perfect bridal makeup,bridal makeup tips,makeup tips,bride makeup,essentials for bride make up,fashion trends,fashion tips ,ब्राइड मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स, परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए इन बातों का रखें ध्यान

इंटरनेट पर सर्च करें मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट

परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए यह बेहद जरूरी है कि इस काम में आप इंटरनेट की मदद लें। आप इंटरनेट पर कुछ बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट के बारे में सर्च कर सकती हैं। आप उनमें से कुछ को सलेक्ट करके उनका ऑनलाइन पोर्टफोलियो व वर्क भी देख सकती हैं। बहुत से आर्टिस्ट का मेकअप करने का अपना एक स्टाइल होता है। पोर्टफोलियो से आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि उनका मेकअप आपके उपर कितना सूट करेगा या फिर आप अपने वेडिंग डे के लिए ऐसा लुक चाहती हैं या नहीं। इस तरह एक परफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट ढूंढना भी आपके लिए काफी आसान होगा।

ट्रायल लेना ना भूलें

जब आप अपने लिए ब्राइडल लुक सलेक्ट कर रही हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप एक ट्रायल अवश्य लें। हो सकता है कि जो मेकअप या हेयर स्टाइल आपके दिमाग में हो, उसका लुक वैसा ना आए, जैसा आप सोच रही थीं। इसलिए एक बार ट्रायल लेने से आप अपने वेडिंग लुक को ज्यादा बेहतरीन तरीके से फाइनल कर पाएंगी।

things to keep in mind for perfect bridal makeup,bridal makeup tips,makeup tips,bride makeup,essentials for bride make up,fashion trends,fashion tips ,ब्राइड मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स, परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए इन बातों का रखें ध्यान

दोस्तों की मदद लें

एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट सलेक्ट करने और अपना ब्राइडल लुक फाइनल करने में आप अपने दोस्तों की मदद ले सकती हैं। वह आपको शायद ज्यादा बेहतर तरीके से बता पाएं कि वह लुक आप पर कैसा लगेगा। वहीं आप चाहें तो मेकअप आर्टिस्ट से भी कुछ सुझाव मांग सकती हैं।

थीम का रखें ध्यान

आजकल थीम वेडिंग का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में ब्राइडल लुक सलेक्ट करते समय यह बेहद जरूरी है कि आप अपने आउटफिट और थीम को ध्यान में रखकर ही मेकअप करवाएं। मसलन, आपकी वेडिंग की थीम विटेंज है तो निऑन आईशैडो आप पर अच्छी ना लगे। इसी तरह आप पहले यह देखें कि आपकी वेडिंग थीम कैसी है और उसके हिसाब से ही वेडिंग डे के लिए लुक सलेक्ट करें।

डिफरेंट लुक


शादी के हर फंक्शन में डिफरेंट लुक रखने की कोशिश करें। हर बार एक ही तरह से दिखना शायद उतना अच्छा ना लगे। जैसे अगर आप सगाई और वेडिंग डे के लिए भी डिफरेंट स्टाइल में मेकअप सलेक्ट करेंगी तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com