अंडरवियर खरीदते वक्त बरते सावधानी, रखें इन 4 जरूरी बातों का ध्यान
By: Ankur Tue, 23 July 2019 8:27:06
हर इंसान अपने कपड़ों का चुनाव बहुत ध्यान से करता हैं ताकि वह बेहतर दिख सकें। लेकिन अंडरवियर ऐसा परिधान हैं जो दूसरों को दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुविधा के लिए लिया जाता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि अंडरवियर खरीदते समय अपनी सुविधा का ध्यान रखा जाए और खुद को सहज महसूस कराया जाए। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि इनरवियर्स को लेकर हम लापरवाही कर देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए अंडरवियर खरीदते वक्त बरती जाने वाली सावधानी से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
किफायती और क्वॉलिटी
हालांकि अंडर गारमेंट्स किफायती दामों पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, लेकिन जब आप ज्यादा स्टाइलिश और सेक्सी अंडर गारमेंट्स चाहते हों तो उस केस में आम रेट के मुकाबले दोगुना रेट चुकाना पड़ सकता है।
मोटे कपड़े के अंडर गारमेंट्स न लें
न रखें कि अंडर गारमेंट्स ज्यादा मोटे कपड़े के न हों। ये पसीना तो सोख लेंगे लेकिन साथ में आपको अजीब सी बेचैनी और घुटन होने लगेगी।
कंफर्ट देखें
जब भी अंडरवियर खरीदें तो सबसे पहले कंफर्ट का ध्यान रखें। यह देखें कि वह न तो ज्यादा टाइट हो और न ही लूज। बल्कि वह मीडियम फिट हो ताकि आप आराम महसूस करें। ज्यादा टाइट होने की वजह से प्राइवेट पार्ट के इर्द-गिर्द हवा पास नहीं होगी। इसकी वजह से वहां गंदगी, फफूंद और इंफेक्शन जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं।
फैब्रिक चुभने वाला न हो
कंफर्ट के बाद दूसरी सबसे जरूरी चीज है फैब्रिक। अंडर गारमेंट खरीदते वक्त उसे लुक या डिजाइन को ज्यादा तरजीह देने के मुकाबले यह चेक करें कि उसका फैब्रिक चुभने वाला तो नहीं है। अगर फैब्रिक चुभने वाला हुआ तो स्किन संबंधी परेशानी (जैसे कि एलर्जी) तो हो ही सकती हैं, साथ ही आप भी असहज महसूस करेंगे। बेहतर होगा कि अंडर गारमेंट्स कॉटन के होंगे। ये गर्मी के मौसम में ठंडक देते हैं।