चेहरे के अनुसार रखे अपनी दाढ़ी और दिखे हेंडसम और स्टाइलिश

By: Ankur Tue, 26 June 2018 11:39:29

चेहरे के अनुसार रखे अपनी दाढ़ी और दिखे हेंडसम और स्टाइलिश

पुरुषों के फैशन की चीजें, महिलाओं की तुलना में कम होती हैं। लेकिन जो होती है उसे सही से कैरी किया जाए तो पुरुष स्टाइलिश बन सकते हैं। पुरुषों का ऐसा ही एक फैशन है दाढ़ी रखने का, जिसे कई लोग अपने हिसाब से सेट करना पसंद करते हैं। लेकिन अगर दाढ़ी चेहरे के हिसाब से ना हो तो वह अच्छी लगने की जगह खराब लगने लगती हैं और खूबसूरती को कम करती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपके चेहरे के हिसाब से किस तरह की दाढ़ी आपको हेंडसम और स्टाइलिश बनाए उसके बारे में।

* बड़े चेहरे वाले लोगों के लिए

जिन लोगों का चेहरा शरीर के हिसाब से थोड़ा बड़ा हो, ऐसे लोग दाढ़ी बढ़ाते वक्त ध्यान रखें कि उनकी दाढ़ी से उनके लुक का संतुलन न बिगड़ने पाए। ऐसे चेहरे पर छोटी दाढ़ी रखी जाए जो पूरे चेहरे को कवर करे। साथ ही मूंछ मोटी रखी जाए। इस लुक से आप अधिक मैच्योर भी दिखेंगे और आपका चेहरा बड़ा भी नहीं लगेगा।

* छोटे चेहरे वाले लोगों के लिए

कुछ लोगों का मानना होता है कि अगर आपका चेहरा छोटा है तो इस पर बड़ी दाढ़ी अच्छी लगेगी। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। छोटे चेहरे पर लंबी और बड़ी दाढ़ी आपका लुक बिगाड़ सकती है। ऐसे लोगों को छोटी ही लेकिन पूरे चेहरे को कवर करती हुई दाढ़ी रखनी चाहिए।

beards,beards according to face shape,types of beards,beards fashion tips,man fashion tips ,स्टाइलिश,फैशन,फैशन टिप्स,दाढ़ी से जुड़ा फैशन,चेहरे के अनुसार चुने दाढ़ी

* अंडाकार चेहरे वाले लोगों के लिए

जिनके चेहरे का आकार अंडे के जैसा होता है ऐसे लोग दाढ़ी के मामले में थोड़े किस्मत वाले होते हैं। इन पर हर तरह की दाढ़ी सूट करती है। ऐसे लोग बिना किसी चिंता के मनचाहा लुक रख सकते हैं।

* चौकोर चेहरे वाले लोगों के लिए


जिनका चेहरा चौकोर होता है, ऐसे लोग दाढ़ी रखते वक्त कोशिश करें कि उनकी दाढ़ी किनारे से शॉर्ट हो और ठुड्डी पर लंबाई ज्यादा हो। ऐसे चेहरे वाले लोगों के लिए गोटी शेप की दाढ़ी सबसे बेहतर विकल्प है।

* गोल चेहरे वाले लोगों के लिए

गोल चेहरे वाले लोगों को दाढ़ी बनाते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि ठुड्डी के ऊपर दाढ़ी की लंबाई अधिक हो। ऐसे चेहरे के लिए पूरी दाढ़ी रखने के बजाय फ्रेंच शेप दाढ़ी रखना ज्यादा सूट करता है।

* लंबे चहरे वाले लोगों के लिए

बहुत लंबे चेहरे वाले लोगों को दाढ़ी बढ़ाते वक्त खास ध्यान देने की जरूरत है जिससे उनका चेहरा दाढ़ी में और अधिक लंबा न लगे। ऐसे चेहरे पर पूरी दाढ़ी अच्छी लगती है जो ठुड्डी पर कम लंबी हो। इससे चेहरा भरा-भरा लगेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com