करवा चौथ पर दिखना हैं खूबसूरत और स्टाइलिश, ट्राई करें कटरीना कैफ के ये साड़ी लुक्स
By: Ankur Mundra Sat, 31 Oct 2020 4:48:40
आने वाले दिनों में सुहागन महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखने वाला पावन पर्व करवा चौथ आने वाला हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्भी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इसी के साथ ही इस दिन महिलाएं अच्छे से श्रृंगार करते हुए तैयार होती हैं और आकर्षक दिखना पसंद करती हैं। ऐसे में महिलाएं अपने लुक को लेकर काफी सोच-विचार करती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कटरीना के खूबसूरत साड़ी स्टाइल लेकर आए हैं जिनसे टिप्स लेकर आप खुद को आकर्षक दिखा सकती हैं। तो आइये डालते हैं कटरीना के इन लुक पर नजर।
कटरीना लाल रंग की साड़ी में काफी खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं। कटरीना का साड़ी स्टाइल काफी प्यारा और खूबसूरत लगता है। इस करवा चौथ आप कटरीना के इस स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। लाल रंग की साड़ी में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
कटरीना इस साड़ी में बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं। इस करवा चौथ आप कटरीना के इस स्टाइल को कॅापी कर सकती हैं। आप भी इस साड़ी स्टाइल में बहुत स्टाइलिश और खूबसूरत लगेंगी। इस करवा चौथ आप कटरीना के इस स्टाइल को भी ट्राई कर सकती हैं। कटरीना अक्सर नए- नए साड़ी लुक्स में नजर आती हैं। कटरीना का हर लुक काफी अलग और खूबसूरत होता है। कटरीना के फैंस को उनका ये स्टाइल काफी पसंद आया था।