साडी के साथ इन ज्वेलरी का होता है परफेक्ट कॉम्बिनेशन, अपनाकर दिख सकतें है Fashionable

By: Kratika Tue, 10 Apr 2018 4:30:48

साडी के साथ इन ज्वेलरी का होता है परफेक्ट कॉम्बिनेशन, अपनाकर दिख सकतें है Fashionable

शादियों का सीजन शुरू हो चूका हैं और सभी लोग अपने वार्डरोब को इसके लिए तैयार करने में जुट चुके हैं। खासकर कि महिलाऐं क्योंकि महिलाओं का तैयार होना और उसके लिए कपड़ों का चुनाव करना इतना आसन नहीं होता। हांलाकि ऐसे मौकों पर देखा जाता है कि महिलाऐं साडी को ही ज्यादा प्रायिकता देती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए साड़ी और उससे जुडी ज्वेलरी के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हें जानकर आप इस शादियों के सीजन में सभी की नजरों में अपनी छाप छोड़ सकें। तो आइये जानते हैं किस सदी के साथ कैसी ज्वेलरी रहेगी अच्छी।

saree,jewellery,jewellery saree combination,fashion tips,trends ,साडी,ज्वेलरी,फैशन,फैशन टिप्स,साड़ी से जुड़े फैशन टिप्स

* अपने एथनिक वॉरड्रोब में फैशनेबल हथकरघा साड़ी शामिल करें। ये गाढ़े रंग, डबल-टोन, बुनी हुई, मोतियां गुथी हुई, टसल-वर्क, हाथ की कढ़ाई वाली या अलग-अलग प्रकार की कारीगरी वाली साड़ियां हो सकती हैं। इस तरह की साड़ियों के साथ बड़े-बड़े इयररिंग्स, चंकी नेकलेस और भी प्यारा लुक देंगे।

* लिनन साड़ियां भी खूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं। ये रेशम और सूती छह गजी साड़ियों के विकल्प के रूप में उभर रही हैं। ब्लाउज के साथ इसमें कई सारे प्रयोग कर सकते हैं। अधिक खूबसूरती के लिए, भगवान शिव से प्रेरित गहने पहनें, जिससे आप अलग दिख सकती हैं।

* अपनी साड़ियों के कलेक्शन में सिल्क को भी जगह दें। सिल्क की साड़ियां खासतौर से त्योहारों और विवाह समारोहों के लिए लोगों की पसंदीदा होती हैं। इस तरह के किसी खास अवसर पर सिल्क की साड़ी के साथ आप साधारण मांग टीका या चोकर नेकलेस के साथ खूबसूरत दिख सकती हैं।

* रंगों की विस्तृत श्रृंखला में शिफॉन की साड़ियां और भी खास हैं। ये साड़ियां आपको शानदार लुक देती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ अलग तरह के हेयरपिन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

* जब आप हैंडलूम साड़ी पहन रही हों तो उस पर उसके अनुरूप आभूषण भी पहनें, तभी आपकी खूबसूरती निखर कर आएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि सादी साड़ी के साथ बड़े और भारी पेंडेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com