इस दीवाली इन ज्वेलरी से आप दिखे आकर्षक
By: Ankur Mundra Wed, 18 Oct 2017 3:50:34
दिवाली का त्योंहार मतलब सजने संवरने का त्योंहार। इस त्योंहार पर महिलाएं बहुत तैयार होती हैं, कई तरह के कपडे और आभूषण पहनती हैं। आभूषणो से हर औरत को प्यार होता है लेकिन समय के साथ-साथ इस चाहत में भी बदलाव आया है। अब वे ज्वेलरी के मामले में भी ट्रेंड कांशियस हो गई हैं। इसका कारण यह है अब वे ज्वेलरी को खुद को कॉम्पि्लमेंट देने और अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए पहनती हैं। आइये जानते हैं किस तरह के कपड़ों पर कौनसी ज्वेलरी आपको आकर्षक बनाएगी।
# बोट नैक ब्लाउज काफी आकर्षक दिखता है। ऐसे ब्लाउज पर आप अगर कोई नैकलेस ना पहनें और सिर्फ हैवी इयर रिंग्स, और बाकी अपनी पसंद के हिसाब से गहनों का प्रयोग करें, तो भी आप अच्छी दिखेंगी। अगर नैकलेस पहनना चाहती हैं तो गले में शार्ट लेंग्थ चैन (पेंडेंट के साथ) पहन सकती हैं। चोकर नेकलेस का भी प्रयोग कर सकती हैं।
# प्लेन और एक ही रंग वाले कपड़ों के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी का सबसे अच्छा तालमेल बैठता है। ऐसा करने की सीधी वजह यह है कि स्टेटमेंट ज्वेलरी बेहद बड़ी और रंगीन होती हैं और अगर आप इसे चटकीले या ज्यादा तामझाम वाले कपड़ों के साथ पहनेंगी तो आपका पूरा लुक बेमेल लगेगा।
# अगर आपके ब्लाउज का गला ज्यादा डीप ना हो मतलब नार्मल लेंग्थ का हो तो आपके ऊपर चोकर या मीडियम लेंग्थ का कोई भी नैकलेस अच्छा लगेगा। आप किसी भी लेंग्थ का पर्ल नैकलेस भी पहन सकती हैं। कानों में आप टॉप्स, झुमके, बालियाँ कुछ भी पहन सकती हैं अगर वो आपके नैकलेस के साथ मैच करे। आप पेंडेंट के साथ या बिना पेंडेंट के, किसी भी तरह के नैकलेस का प्रयोग कर सकती हैं। आप हैवी गोल्ड ज्वेलरी पहनकर भी खूबसूरत दिखेंगी।
# गर आप कॉलर वाली शर्ट या फिर हॉल्टर नेक के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनने की सोच रही हैं तो ऐसी गलती न करें। गले के आस-पास अगर एम्ब्रॉयड्री की हुई हो तो भी यह ज्वेलरी अवॉयड करें। इससे न तो आपका नेकपीस अपने आकर्षण में किसी को बांध पाएगा और न ही गले पर बना डिजाइन ही दूसरों को अपनी खूबसूरती का अहसास करवा पाएगा।
# आपने अक्सर अभिनेत्रियों और मॉडल्स को स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहने हुए देखा होगा। अगर आप बहुत ज्यादा ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो स्ट्रैपलेस ब्लाउज आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है। जब आप स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहनती हैं तो गले से चिपका हुआ भारी नेकलेस ज्यादा अच्छा लगता है। इसके साथ मैचिंग ईयर रिंग्स पहन सकती हैं।