जैकलीन के वॉडरोब में शामिल है एथनिक लुक की बैस्ट ड्रैसेज, आइये डालते है इनपर एक नजर
By: Ankur Tue, 09 Oct 2018 2:31:13
जैकलीन फर्नांडिस ने जिस तेजी से बॉलीवुड में मुकाम हासिल किया हैं, शायद ही कोई अभिनेत्री होगी जिसने इतने जल्दी अपना जलवा दर्शकों पर बिखेरा होगा। अपनी नैचुरल खूबसूरती के साथ जैकलीन फर्नांडिस को अपने ड्रैसिंग सेंस के लिए भी जाना जाता हैं। जैकलीन के वॉडरोब में ऐसी कई ड्रैसेज है, जिनको देखकर नवरात्रि के दिनों में आप एथनिक लुक के टिप्स ले सकती हैं। तो आइये डालते है जैकलीन के वॉडरोब में शामिल एथनिक लुक की बैस्ट ड्रैसेज पर एक नजर।