रिप्ड जीन्स का क्रेज कर रहा लोगों को दीवाना

By: Priyanka Fri, 01 May 2020 3:02:23

रिप्ड जीन्स का क्रेज कर रहा लोगों को दीवाना

रिप्ड जींस को डिस्ट्रेस्ड जींस के रूप में भी जाना जाता है। आप ये भी कह सकते हैं कि ये तो फटी हुई जींस है। मगर इसका यही लुक इसकी यूएसपी है। जितनी ज्यादा फटी जींस उतनी ही महंगी होती है। रिप्ड जींस को तो वैसे फॉर्मल लुक और इनफॉर्मल लुक दोनों पर पहना जा सकता है। लड़का या लड़की कोई भी हो इसे फॉर्मल लुक के लिए पहन सकता है। ये सभी पर ही अच्छी लगती है। शॉपिंग करते हुए या फिर कहीं किसी सड़क पर चलते हुए कई हॉलिवुड और बॉलिवुड सिलेब्रिटिज रिप्ड जीन्स पहने हुए देखे जाते हैं।

increasing craze of ripped jeans,ripped jeans,denims,fashion trends,fashion tips,fashion tips for ripped jeans ,रिप्ड जीन्स का बढ़ता क्रेज , फैशन टिप्स, रिप्ड जीन्स

कॉर्सेट अच्छा कॉम्बिनेशन

अगर अपनी लुक को और भी स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो रिप्ड जींस पर कॉर्सेट टॉप पहन सकती हैं। कॉर्सेट टॉप और रिप्ड जींस आजकल बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज पहन रही हैं। अगर बॉयफ्रेंड के साथ आप कहीं घूमने जा रही हैं तो कॉर्सेट टॉप आपके लुक को और खूबसूरत कर देगा। वैसे कॉर्सेट टॉप को पहनते समय सही ड्रेस का चयन करना जरूरी होता है। ग्लैमरस लुक के लिए इसे ट्राय करें। ऑफ शोल्डर कॉर्सेट स्टाइल व्हाइट टॉप के साथ ब्लू कलर की एक्सट्म रिप्ड जींस में बेहद स्टाइलिश लगती है।

व्हाइट टॉप पर भी अच्छा लगता है इसका स्टाइल


यदि आपके पास बढ़िया-सा व्हाइट टॉप है तो आप इसे रिप्ड जींस पर पहन सकते हैं। चाहे आप ब्लू रिप्ड जींस पहनें या ब्लैक व्हाइट टॉप सभी पर अच्छा ही लगता है। फिर इसके लिए आपको किसी ओकेजन की भी ज़रूरत नहीं। व्हाइट टॉप और रिप्ड जींस की पेयरिंग काफी जंचती है। बस इसे ऑफिस को छोड़कर आप कहीं भी पहन सकते हैं। क्योंकि हर ऑफिस के अपने नियम होते हैं, जिन्हें तोड़ा नहीं जा सकता।

increasing craze of ripped jeans,ripped jeans,denims,fashion trends,fashion tips,fashion tips for ripped jeans ,रिप्ड जीन्स का बढ़ता क्रेज , फैशन टिप्स, रिप्ड जीन्स

श्रग के साथ पेयर करें रिप्ड जींस

आप श्रग के साथ भी इस जींस को पहन सकती हैं। इससे आपको एकदम अमेजिंग स्टाइल मिलेगा। साथ ही आपको एक सीक्रेट भी बता देते हैं कि श्रग से आपको शरीर की कमियां छिपाने में भी मदद मिलेगी। श्रग के साथ वाला लुक लड़कियों को बहुत पसंद आ रहा है। तो आप क्यों नहीं ट्राय करती ये लुक।

फिर से लौटा दौर

बीच में रिप्ड जीन्स का फैशन थोड़ा कम हो गया था। ज्यादा लोग इस तरह की जींस नहीं पहनते थे। लेकिन 2010 में एक बार फिर रिप्ड जीन्स का ट्रेंड चला। डीजल और बालमेन जैसे डिजाइनर्स ने इसे फिर से लॉन्च किया और अपने स्टोर्स में उतारा।

increasing craze of ripped jeans,ripped jeans,denims,fashion trends,fashion tips,fashion tips for ripped jeans ,रिप्ड जीन्स का बढ़ता क्रेज , फैशन टिप्स, रिप्ड जीन्स

कहां से शुरू हुआ फैशन?

जींस को सबसे पहले 1970 में डिजाइन किया गया था। इसे एक जर्मन बिजनेसमैन लोइब स्ट्रॉस ने डिजाइन किया था। उन्होंने इसका नाम लेवी रखा था और स्ट्रॉस ने ही डेनिम ब्रांड की शुरुआत की थी। उन्होंने रेशेदार कॉटन के कपड़ों को मिलाकर एक ट्राउजर तैयार किया, जो एक वर्किंग मैन पर काफी सूट करता था। इसके अलावा उन्होंने इसका रंग गहरा नीला कर दिया। इसके बाद जीन्स में रिप्ड ट्रेंड शुरू हुआ। हालांकि उस दौर में इसका काफी विरोध भी हुआ और लोगों ने इसका मजाक भी बनाया। डेनिम ने सोसाइटी के सामने इसे एक नए फैशन के तौर पर रख दिया था। लेकिन इस तरह के फैशन को असली किक तब मिली जब हॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज ने इसे अपनाया। इसके बाद लोग अपनी जींस को खुद ही फाड़ने या काटने लगे। हालांकि इसके बाद डेनिम ने इस तरह की रिप्ड जीन्स काफी तादाद में बनाना शुरू कर दिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com