नेहरू जैकेट बनती जा रही मोदी जैकेट, युवाओं को कर रही प्रभावित

By: Priyanka Mon, 20 Jan 2020 6:05:21

नेहरू जैकेट बनती जा रही मोदी जैकेट, युवाओं को कर रही प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टाइल का खादी 'कुर्ता-जैकेट' युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लोकसभा चुनाव 2014 से पहले नेहरू जैकेट के नाम से लोकप्रिय जैकेट अब मोदी जैकेट के नाम से प्रसिद्ध हो गयी है। जिस प्रकार मोदी नेहरू जैकेट पहन रहे हैं, वह कई युवाओं को प्रभावित करता है। आईये जानते हैं मोदी जैकेट के विभिन्न डिज़ाइन

fashion trends,fashion tips,nehru jackets,modi jackets,plain nehru jackets,printed nehru jackets,increasing trend of nehru jacket ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स , नेहरु जैकेट, मोदी जैकेट, नेहरु जैकेट का बढ़ता क्रेज

प्रिंटेड या चेक वाली मोदी जैकेट

नेहरू या मोदी जैकेट में वेस्टर्न वियर के साथ प्रिंटेड या चेक ज्यादा इन है। बड़े चेक वाली जैकेट रेगुलर फिट में हो तो कई ओकेजंस में परफेक्ट लगेगी। इसका ख्याल रखने के लिए इसे ड्राई-क्लीन ही करवाएं।

प्लेन मोदी जैकेट्स

अगर आपको प्रिंटेड या चेक डिजाइन उतने पसंद नहीं हैं, तो आप प्लेन नेहरू जैकेट्स का भी चयन कर सकते हैं। इसके फैब्रिक का ख्याल रखने के लिए इसे सिर्फ ड्राई क्लीन करवाएं।

fashion trends,fashion tips,nehru jackets,modi jackets,plain nehru jackets,printed nehru jackets,increasing trend of nehru jacket ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स , नेहरु जैकेट, मोदी जैकेट, नेहरु जैकेट का बढ़ता क्रेज

बंदगला डिजाइन की मोदी जैकेट

बंदगला डिजाइन की यह मोदी-नेहरू जैकेट डार्क कलर में अच्छी लगती हैं। ऐसी जैकेट के साथ हमेशा चाइनीज़ कॉलर की शर्ट पहनें।

नाम बदला, बनावट वही

नेहरू जैकेट का केवल नाम बदला है, इसकी बनावट में कोई ख़ास फर्क नहीं आया। रंगो को लेकर खादी में कई प्रयोग किये जाने लगें है। हल्के रंग जैसे, बदामी, सफेद, हरे आदि कलर में मोदी जैकेट काफी प्रचलन में हैं।

स्वदेशी कपड़ो का बढ़ता फैशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खादी को अपनाने के आह्वान के चलते स्वदेशी कपड़ों को लेकर जागरूकता बढ़ी है। इससे लोगों खासकर युवाओं में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com