लॉकडाउन में घर बैठे-बैठे बढ़ाएं अपना सौंदर्य, आजमाए ये तरीके

By: Priyanka Wed, 08 Apr 2020 5:44:07

लॉकडाउन में घर बैठे-बैठे बढ़ाएं अपना सौंदर्य, आजमाए ये तरीके

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण महिलाएं अपने सौंदर्य समस्याओं को लेकर चिंतित हैं कि आखिरकार इस महामारी के चलते वो खुद को कैसे हिट एंड फिट रख सकें।अगर आप भी अपनी बढ़ती आई ब्रो और अपर लिप्स को लेकर परेशान हैं तो अब घबराने की कोई जरूरत नहीं, आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे, जिनके चलते आप घर बैठे-बैठे अपनी नजरों में हिट एंड फिट बनी रहेंगी। आइये जानते हैं कैसे घर में आसानी से मिल जाने वाली चीजों से आप अपना सौंदर्य कैसे बनाये रख सकती हैं।

beauty tips,fashion tips,increase beauty in lockdown,tips to increase beauty,beauty hacks,coronavirus ,ब्यूटी टिप्स, फैशन टिप्स, लॉकडाउन में अपने घर पर रहकर ही बढ़ाएं अपना सौंदर्य

नींबू और शहद का उपयोग

खट्टेदार नीबू का उपयोग चेहरे की सुंदरता बढाने के लिए किया जाता है। इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होने के कारण यह त्वचा के छिद्रों में गहराई तक जाकर उसे साफ करता है। ये त्वचा को चमकदार बनाता है। नीबू में एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण यह त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर उसे स्वस्थ बनाए रखता है।

beauty tips,fashion tips,increase beauty in lockdown,tips to increase beauty,beauty hacks,coronavirus ,ब्यूटी टिप्स, फैशन टिप्स, लॉकडाउन में अपने घर पर रहकर ही बढ़ाएं अपना सौंदर्य

आई ब्रो-अपर लिप्स के बाल हटाएँ

चेहरे पर अनचाहे बाल महिलाओं की खूबसूरती को बिगाड़ने के लिए काफी हैं। वैसे तो बहुत सारे ट्रीटमेंट्स हैं जो आपके चेहरे पर मौजूद बालों को परमानेंट हटा सकते हैं लेकिन महिलाओं के आई ब्रो और होंठों के ऊपर के बालों की स्थिति कुछ और ही है, लाख जतन के बाद भी ये हर 15 दिन में वापस आ ही जाते हैं।

दही, बेसन-हल्दी का लेप

अगर आप नैचरली अपर लिप्स के बालों को हटाना चाहती हैं तो यह लेप आपके लिए बेस्ट है। इसके लिए सबसे पहले तो दही, बेसन और हल्दी का लेप तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाएं। हल्के हाथों से इस लेप को त्वचा पर रंगड़ें। लगभग 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर इसे धीरे से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा आप रोज भी कर सकती हैं और हफ्ते में 2-3 बार भी कर सकती हैं।

beauty tips,fashion tips,increase beauty in lockdown,tips to increase beauty,beauty hacks,coronavirus ,ब्यूटी टिप्स, फैशन टिप्स, लॉकडाउन में अपने घर पर रहकर ही बढ़ाएं अपना सौंदर्य

अंडे का सफेद भाग

आप घर में पड़े अंडे के इस्तेमाल से भी अपने अपर लिप्स के बालों को हटा सकती हैं। इसके लिए करें आप सबसे पहले अंडे को उबालें। फिर उसके पीले भाग किसी खाली बोतल की मदद से हटा लें। अब अंडे के सफेद भाग में कॉर्न फ्लोर और चीनी मिलाएं। अच्छे से फेंट कर मिश्रण तैयार कर लें। यह एक चिपचिप (चिपचिपा) पेस्ट बन कर तैयार होगा। इस मिश्रण को अब होंठों के उपर के बालों पर लगाएं। इस मिश्रण को आप 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। फिर किसी कपड़ेया फिर वैक्सिंग स्ट्रिप्स की मदद से हल्के हाथ से खींच दें। ऐसा आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।

नींबू और चीनी का लेप


नींबू और चीनी के लेप का इस्तेमाल करके भी आप अपर लिप्स के बालों को घर पर ही आसानी से हटा सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले नींबू को निचोड़कर उसका रस निकालें। इसके बाद आपको इस रस में चीनी मिला कर इसका पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट को अपर लिप्स के बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें और इसके बाद पानी से साफ कर लें। ऐसा आप हर दूसरे दिन करेंगी तो आपको इसका फायदा मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com