डिजाइनर क्लच की ये रेंज, दूर करेंगी हर दुल्हन की टेंशन

By: Kratika Sat, 27 June 2020 01:44:57

डिजाइनर क्लच की ये रेंज, दूर करेंगी हर दुल्हन की टेंशन

शादी के दिन दुल्हन के लुक को कंप्लीट करने के लिए आउटफिट, ज्वेलरी और मेकअप मायने रखता है उसी तरह ब्राइडल पर्स भी उनकी पर्सनैलिटी को दमदार बना देता है। बात अगर ब्राइडल पर्स के ट्रेंड की करें तो दुल्हनें शादी के लहंगे के साथ डिजाइनर क्लच कैरी करना ही पसंद करती हैं जो न केवल ग्लैमर्स लुक देता है बल्कि ड्रैस के साथ भी आसानी से मैचिंग हो जाते हैं। मार्कीट में डिजाइनर क्लच की काफी वैरायिटीज है लेकिन फिर भी अक्सर लड़कियां इनको चूज करते समय कंफ्यूज हो जाती है।

दरअसल, क्लचेज की ढेरों डिजाइन देखकर लड़कियों को समझ ही नहीं आता कि वो कैसा क्लच चूज करें,अगर आपको भी इसी बात की कंफ्यूजन है तो परेशान न हो बल्कि अपनी ब्राइडल शॉपिंग में कुछ ऐसे गिने-चुने क्लच शामिल करें जो ट्रैंडी के साथ आपकी हर तरह की ड्रैसेज के साथ भी सूट कर जाए। चलिए आज हम आपको क्लच के कुछ ऑप्शन दिखाएंगे, जिसे आप न सिर्फ अपने वेडिंग आउटफिट बल्कि शादी के बाद पहनी जाने वाली ड्रैसेज के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

bridal clutches latest designs,bridal clutches,fashion tips,clutch fashion tips,trendy clutch designs,fashion  trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, क्लच डिजाईनस , शादी से लेकर बाद में होने वाली रस्मो तक शामिल  करे इन क्लच  डिज़ाइनस  को अपने क्लोसेट में

पोटली क्लच

पोटली क्लच आजकल लड़कियों की पहली पसंद हैं। अगर आपको आपकी शादी में रॉयल लुक चाहिए यानि इंडियन रानी महारानी वाला लुक चाहिए तो आप अपने उस लुक को पोटली क्लच के साथ कम्पलीट कर सकती हैं। पोटली क्लच को कैरी करना आसान होता है इसे आपको हाथ में पकड़ने की जरुरत नहीं है बस आप इसे कलाई में लटका लें और फ्री होकर घूमें और जिससे चाहें हाथ मिलाएं।

bridal clutches latest designs,bridal clutches,fashion tips,clutch fashion tips,trendy clutch designs,fashion  trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, क्लच डिजाईनस , शादी से लेकर बाद में होने वाली रस्मो तक शामिल  करे इन क्लच  डिज़ाइनस  को अपने क्लोसेट में

बॉक्स क्लच

यह बॉक्स की तरह ही होता है ये मेटल से बना होता है। बॉक्स क्लच में भी कई डिज़ाइन और साइज़ आते हैं, लेकिन आजकल जो लेटेस्ट डिजाईन ब्राइड्स को भ रहा है वह है नाम वाले क्लच। इस क्लच के उपर जारी से ब्राइड का नाम लिखा होता है । इस क्लच में आप आसानी से अपनी सारी जरूरत की चिके कैरी कर सकती हैं।

bridal clutches latest designs,bridal clutches,fashion tips,clutch fashion tips,trendy clutch designs,fashion  trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, क्लच डिजाईनस , शादी से लेकर बाद में होने वाली रस्मो तक शामिल  करे इन क्लच  डिज़ाइनस  को अपने क्लोसेट में

स्टडेड क्लच

स्टडेड क्लच में स्टोन और मोती लगे होते हैं इसकी चमक दूर से ही लोगों को नज़र आती है। इसे वेडिंग लहंगे के साथ आसानी से कैरी सकती हैं।ये अलग अलग शेप में उपलब्ध है जैसे की ये जो तस्व्व्वेर है हार्ट शेप क्लच की है ।

bridal clutches latest designs,bridal clutches,fashion tips,clutch fashion tips,trendy clutch designs,fashion  trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, क्लच डिजाईनस , शादी से लेकर बाद में होने वाली रस्मो तक शामिल  करे इन क्लच  डिज़ाइनस  को अपने क्लोसेट में

ओवल शेप्ड क्लच

इस तरह के क्लच भी ब्राइड्स को खूब लुभाते है , इनमे भी कई तरह के आप्शनस बाजार में उपलब्ध है उनमे से एक है थ्रेड वर्क वाला क्लच

bridal clutches latest designs,bridal clutches,fashion tips,clutch fashion tips,trendy clutch designs,fashion  trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, क्लच डिजाईनस , शादी से लेकर बाद में होने वाली रस्मो तक शामिल  करे इन क्लच  डिज़ाइनस  को अपने क्लोसेट में

स्लिंग क्लच

स्लिंग क्लच तो हर लड़की के पास जरुर होना चाहिए इसे हाथ में लटकाने की या फिर पकड़ने की जरुरत नहीं होती आप इसे आसानी से कंधे पर लटका सकती हैं चाहें को इसे क्रॉस भी लटकाकर पार्टी में घूम सकती हैं और उसे इन्जॉय कर सकती हैं।यह आपके शादी के बाद काफी काम आएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com