इस तरह खुद बनाएं अपने फैशन रूल्स, निखर कर आएगी आपकी पर्सनलिटी

By: Priyanka Tue, 28 Jan 2020 6:43:49

इस तरह खुद बनाएं अपने फैशन रूल्स, निखर कर आएगी आपकी पर्सनलिटी

फैशन की दुनिया में रोज नए-नए बदलाव आते है। कईं बार इन बदलावों को फॉलो करना खुद आपके लिए परेशानी का सबब बन जाता है। इसलिए अगर आप खुद को फैशनेबल दिखाना चाहती हैं, तो अपने फैशन रूल्स खुद बनाइये। आज फैशन में एक नया दौर भी है जिसमें कोई नियम नहीं है। हम सभी फैशन के कुछ बेसिक रूल्स बनाते हुए बड़े हुए हैं। ये नियम लम्बे समय से इसलिये चले आ रहे हैं क्योंकि अधिकतर लोग अपने पहनावे को लेकर मार्गदर्शन लेना पसंद करते हैं। जब बात फैशन की आती है तो पहनावे से जुड़े ये नियम हमें एक सुनिश्चित सुरक्षा प्रदान करते हैं। हमने कुछ गार्मेंट्स को ऑफिस वेयर के तहत रखा है और कुछ सिर्फ जिम वेयर के लिए। पर फैशन के कोई नियम नहीं हैं, ये किसी वर्ग में गिने जाने से या टाइपकास्ट से मुक्त है। तो हम आपको बतायेगे कैसे आप खुद के फैशन रूल्स बना सकती हैं।

own fashion rules,create your own fashion rules,tips to create your own fashion rules,fashion rules,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन रूल्स, अपने फैशन रूल्स खुद बनाएं

सेम कलर कॉम्बिनेशन अपनाएं

अक्‍सर फैशन के दौरान हम एक से ज्‍यादा बोल्‍ड कलर्स से बचते हैं। लेकिन किसने कहा कि आप एक आउटफिट में एक से ज्‍यादा बोल्ड कलर्स नहीं पहन सकती हैं? आप एक ग्रीन टॉप को येलो श्रग के साथ पहन सकती हैं। एक कलर ब्लॉक्ड बैग या स्टिलेटोज से भी आप स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं। बस ऐसे करने के लिए आपको रंगों की मात्रा का ध्यान रखना चाहिए।

बॉडी शेप के अनुसार पहनें ड्रेस

यदि आप अपने लिए सही कपड़ा का चयन कर आकर्षक दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको अपना बॉडी टाइप पता करना चाहिए, फिर उसी अनुसार ड्रेस का चयन करें व पहनें, तभी आपकी पर्सनालिटी अच्छी दिखेगी।हम सब अपने बॉडी शेप से अच्छी तरह वाकिफ नहीं होते जबकि यह अच्छा दिखने के लिए पहली शर्त है। अच्छा दिखने के लिए परफेक्ट फिगर होना ज़रूरी नहीं है बल्कि अपने बॉडी शेप को समझकर उसी के अनुसार कपड़े पहनना ज्यादा जरूरी है।

own fashion rules,create your own fashion rules,tips to create your own fashion rules,fashion rules,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन रूल्स, अपने फैशन रूल्स खुद बनाएं

ट्राउजर्स के साथ स्नीकर्स

आज स्नीकर्स या स्पोर्ट्सवेयर इतने प्रचलित हो चुके हैं तो उसके साथ क्‍यों न आप भी कदम से कदम मिलाकर चलें। एक कंफर्टेबल आउटफिट के लिए आप अपने स्नीकर्स को स्कर्ट्स, ट्राउजर्स और यहां तक की ड्रेसेज के साथ भी पेयर कर सकती हैं।स्पोर्टी लुक के लिए ट्रॉउजर्स बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इसके साथ ऐसे जूते पहनें जो कि आपके लुक को और भी निखारे। इसके साथ ऑक्सफोर्ड, ब्रोग्स शूज, फ्लैट सोल स्नीकर, स्लीप ऑन्स, लोफर स्टाइल शूज ट्राय करें।

परफेक्ट मैचिंग कलर

रंग आपको निखारने का काम करते हैं। रंग का चयन आपने सही किया है तो फिर आपको जलवा बिखरने से कोई रोक नहीं सकता। आप ड्रेस का कलर अपनी पसंद से चुन सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा- किस तरह के जिंस पर किस रंग की शर्ट या टी-शर्ट, बेल्ट, शू आदि पहनना चाहिए।


own fashion rules,create your own fashion rules,tips to create your own fashion rules,fashion rules,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन रूल्स, अपने फैशन रूल्स खुद बनाएं

ज्वैलेरी मैचिंग

रंग आपको निखारने का काम करते हैं। रंग का चयन आपने सही किया है तो फिर आपको जलवा बिखरने से कोई रोक नहीं सकता। आप ड्रेस का कलर अपनी पसंद से चुन सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा- किस तरह के जिंस पर किस रंग की शर्ट या टी-शर्ट, बेल्ट, शू आदि पहनना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com