क्या पहना जाए जो पर्सनलिटी को करे सूट, जानें आपकी लंबाई के हिसाब से ऑउटफिट

By: Ankur Sat, 29 Sept 2018 3:54:37

क्या पहना जाए जो पर्सनलिटी को करे सूट, जानें आपकी लंबाई के हिसाब से ऑउटफिट

हर लड़की चाहती है कि वह अच्छे कपडे पहने और स्मार्ट दिखे। इसके लिए वे कपड़ों की शॉपिंग भी करती हैं, लेकिन बाद में ये कपडे उनकी पर्सनलिटी को सूट ना कर पाने की वजह से उनका पूरा लुक ख़राब हो जाता हैं। इसलिए आज हम आप लड़कियों के लिए ऑउटफिट को लेकर कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी पर्सनलिटी के अनुरूप कपड़ों का चुनाव कर सकें। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

* शॉर्ट ड्रैसेज देखने में भले ही कितना भी अच्छा लगे, लेकिन अगर आपकी हाइट कम है, तो ये आपका लुक खराब कर देगी। इसलिए छोटे कद वाली लड़कियां इसे ना पहनें।
* छोटे कद वाली लड़कियों को बरमूडा शॉर्ट्स पहनना चाहिए, इसके साथ लंबा ट्राऊजर पहनने से भी आपकी हाइट छोटी नहीं लगेगी।

fashion tips,fashion trends,dress according height,best outfit ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, लम्बाई के हिसाब से, बेस्ट ऑउटफिट

* अगर आपका कद लंबा है तो लेग्गड पैंट ट्राइ करें। इसे पहनने से वह स्मार्ट और आकर्षक दिखेंगी। वहींछोटे कद वाली लड़कियों पर यह अच्छी नहीं लगेगी।

* साइड बैग को अपने साइज के हिसाब ही लें। अगर आप ओवरसाइज बैग लेगे तो वह बहुत ही सुंदर लगेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com