बिग बॉस 14 में साड़ी पहन हिना खान ने लूटी महफिल, फैशनेबल अंदाज बेहद कातिलाना
By: Ankur Mundra Wed, 07 Oct 2020 6:25:01
बिग बॉस 14 की शुरुआत के साथ ही हिना खान सुर्ख़ियों में आने लगी हैं। इस बार बतौर सीनियर हिना खान शो में शामिल हुई हैं और अपने फैशन से सभी को आकर्षित कर रही हैं। एक्टिंग के साथ ही स्टाइल के लिए हिना खान को पहचाना जाता हैं। बीते दिनों से लगातार हिना खान बिग बॉस के घर में अपने लुक को लेकर चर्चा में आ रही हैं। अब वे अपने साड़ी लुक में फैशनेबल और कातिलाना अंदाज में दिखाई दे रही हैं। हिना खान एपिसोड के दूसरे दिन ब्लैक एंड व्हाइट थ्री सेपरेट्स कैरी किए थे।
डिजाइनर मजहर के डिजाइन किए क्रॉप टॉप और स्कर्ट के साथ जैकेट को पेयर कर हिना का लुक इंप्रेसिव था। वहीं ड्रेस के साथ हिना का मेकअप भी जबरदस्त था। ड्यूई मेकअप, न्यूड लिप्स और मेसी बन के साथ वो अपने सिग्नेचर लुक में नजर आईं।
जबकि दूसरी तरफ हिना साड़ी पहने नजर आईं। मल्टीकलर प्रिंट की साड़ी और मैचिंग ब्लाउज के साथ हिना गॉर्जियस नजर आ रही थीं। मल्टीकलर साड़ी जिस पर प्लेन ब्लैक कलर का पल्लू है, जिसके ऊपर गोल्डन कलर के जिगजैग डिजाइन का बॉर्डर बना हुआ है। वहीं एसमेट्रिक प्रिंट का शाइनी फुल ब्लाउज और साड़ी का निचला हिस्सा काफी मैच कर रहा है। इस रफल को पल्लवी जयपुरी के डिजाइनहाउस से लिया गया है।
वहीं बात करें हिना के मेकअप की तो मिड पार्टीशन हेयर जिसमे मेसी बन बना हुआ है। वहीं इस मेसी बन को हाईलाइटर की मदद से हाईलाइट कर एजी लुक दिया गया था। गोल्डन हैवी ईयररिंग्स के साथ न्यूड लिपकलर और ड्यूई मेकअप हिना खान की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। वैसे बता दें कि हिना खान ने अपने कमाल के फैशन सेंस से सबको फैन पुराने सीजन में ही बना लिया था। जो कि इस बार भी नजर आ रहा है।
ये भी पढ़े :
# इन बातों का ध्यान रख करें बनारसी साड़ी का चुनाव, दुल्हन को देती हैं परफेक्ट लुक
# कुछ हटकर नजर आई नोरा फतेही, साड़ी में देख फैंस बोले- 'महारानी साहिबा'
# बिग बॉस प्रीमियर पर दिखाई दिया हिना खान का गॉर्जियस लुक, अंदाज ने बनाया लोगों को दीवाना
# इन 5 फैशन टिप्स की मदद से लड़के दिख सकेंगे पतले और स्लिम, जानें और आजमाए
# करीना की 2 साल पुरानी शर्ट में नजर आई करिश्मा कपूर, डालें एक नजर