लडकियां हेयरस्टाइल के समय इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान

By: Ankur Wed, 29 Nov 2017 07:55:02

लडकियां हेयरस्टाइल के समय इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान

हर लड़की चाहती है कि वह शादी में परफेक्ट लगे उसके गहनों से लेकर ड्रेस परफेक्ट हो और सब की नज़रे उसकी तरफ हो। तो ऐसे में आप कैसे भूल सकती है अपने हेयर स्टाइल को, आप चाहती हैं कि आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएं, तो स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनवाना न भूलें क्योकि एक अच्छा हेयर स्टाइल आपकी पूरी पर्सनैलिटी को चेंज कर देता है। दुल्हन की सुंदरता को निखारने में जितना मेकअप जरूरी होता है, उतना ही हेयर स्टाइल भी। क्योंकि दोनों चीजें दुल्हन को परफेक्ट ब्राइड बनाती हैं। दुल्हन अपने विवाह के दिन हेयर स्टाइल बनवाते समय किन बातों का ध्यान रखें, आइये जानते हैं उनके बारे में।

* हाइट का रखें ध्यान :

हेयर स्टाइल बनाने से पहले ब्राइड से उसके वुड बी हसबैंड की हाइट पूछेें और उसी अनुसार हेयर स्टाइल बनाएं। जैसे अगर पति की हाइट ज्यादा है तो हेयर स्टाइल थोड़ा ऊंचा बनाएं जिससे लड़की भी उसके सामने लंबी लगे। दोनों के कद में अगर ज्यादा अंतर नहीं है, तो हेयर स्टाइल पीछे और नीचे की तरफ बनाएं जिससे ब्राइड हील्स पहनकर भी हसबैंड से लंबी न लगे।

* लंबा चेहरा हो तो :

अगर आपका चेहरा लंबा है तो ऐसा हेयर स्टाइल चुनें जिससे आपके चेहरे पर ज्यादा बाल ना आएं। लम्बे चेहरे पर मीडियम लेंथ के बाल अच्छे लगते हैं। अगर आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें फ्लफी दिखाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपका चेहरा लंबा नहीं दिखेगा और साथ ही भरा हुआ और अट्रैक्टिव लगेगा। अगर आप के बाल घुंघराले हैं तो अपने बालों की लेंथ ज्यादा रखें। घुंघराले मीडियम लेंथ वाले बाल लंबे चेहरे पर सूट करेंगे।

hairstyle,fashion tips,brides,brides hairstyle,marriage,tips for hairstyle ,दुल्हन का हेयरस्टाइल के लिए टिप्स

* पार्टिंग प्वाइंट :

फ्रंट सेट करते वक्त पार्टिंग का ख्याल जरूर रखें। कभी भी ब्राइडल हेयर स्टाइल बनाते वक्त साइट पार्टिंग न दें, चाहें तो नो पार्टिंग कर सकती हैं। वैसे परफेक्ट स्टाइल के लिए मिडल पार्टिंग बेस्ट होती है क्योंकि इससे माथे पर लगाया गया सिंदूर खूबसूरती से रिफ्लैक्ट होता है।

* बैक स्टाइल :

कुछ साल पहले सैटिन फैब्रिक का दुपट्टा व चुन्नी इस्तेमाल होने की वजह से बैक के हेयर स्टाइल पर ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी लेकिन अब पिछले कुछ सालों से नैट की चुन्नी इस्तेमाल करने के कारण अब बैक के हेयर स्टाइल पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वो स्टाइल चुन्नी में खूबसूरती से रिफलेक्ट हो सके।

* ट्रेडिशनल जूड़ा चोटी :

जूड़ा चोटी सदियों से ब्राइड का फेवरेट स्टाइल रही है लेकिन आजकल के ट्रेंड में थोड़ी स्टाइलिश चोटियां हैं, इसलिए इसे भी स्टाइलिश अंदाज में ही बनाएं। फ्रंट के बालों को सेट करके पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं। अब इस पोनीटेल पर खूबसूरत सी चोटी लगाकर रबर बैंड लगाएं और अंदर की तरफ जूड़ा बना लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com