पार्टी में लगे COOL इन ट्रेंडिंग Hairstyle से

By: Kratika Mon, 11 Dec 2017 3:45:05

पार्टी में लगे COOL इन ट्रेंडिंग Hairstyle से

लम्बे और अच्छे बाल हर महिला की पसंद होते है इसीलिए तो वे इन्हे बढ़ने का हर प्रयास करती है। हालाँकि उनमे से कुछ तरीके फ़ैल भी हो जाते है लेकिन कुछ की मदद से उनके बाल लम्बे हो जाते है। जिसके बाद वे उन्हें नए नए तरीकों से संवारना पसंद करती है। बालों में फूल लगाने का ट्रेंड भले आपको थोड़ा आउटडेटेड लगे, लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि शादी या उससे जुड़े फंक्शन में ये हेयरडू परफेक्ट लगती है।

ये आपके बालों की खूबसूरती काफी बढ़ा देता है और आपके लुक को कम्प्लीट करेगा। लेकिन अगर आपको लगता है कि इसे एक ही तरह से ही अपने बालों में कैरी कर सकती हैं और वो भी सिर्फ इंडयिनवेयर के साथ, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

इसे आप कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी ये हेयरडू बना सकती हैं। तो चाहे आप कोई शादी अटेंड करने जा रही हो या आपकी शादी होने वाली है तो इन तरीकों से फूलों से सजाएं इसे।

hair styles,flower decoration in hairs,flowers accessories for hair,fashion tips,fashion trends

* हाफ मून गजरा :
आपके गजरे को बालों की कहानी कहने दीजिए। अपने बालों का जूड़ा बनाइएं और गजरे को आधे जूड़े में लगाएं।

hair styles,flower decoration in hairs,flowers accessories for hair,fashion tips,fashion trends

* छोटे-छोटे फूलों का करें ऐसे भी इस्तेमाल :
अगर आप गाउन पहनने की सोच रही हैं, तो ये लुक आपके लिए ही है। छोटे-छोटे फूलों को क्राउन की तरह अपने बालों में सजाएं और पाएं प्रिंसेज़ लुक।

hair styles,flower decoration in hairs,flowers accessories for hair,fashion tips,fashion trends

* अपनाएं ट्विस्टेड लुक :
अगर आपने चोटी बनाई है और इसके साथ इंडियनवेयर पहनने वाली तो ये लुक ट्राय करें। इसमें फूलों की लड़ी को अपनी चोटी में लपेट लें। इसके लिए ऑरचिड्स जैसे फूल परफेक्ट ऑप्सन हैं। बस आप तैयार हैं खूबसूरत लुक के साथ।

hair styles,flower decoration in hairs,flowers accessories for hair,fashion tips,fashion trends

* वॉटरफॉल हेयरस्टाइल में :
कलरफुल और छोटे-छोटे फूल से अपने इस हेयरस्टाइल को स्टाइलिश लुक दें। इसे भी आप इंडियन हो या वेस्टर्नवेयर दोनों लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।

hair styles,flower decoration in hairs,flowers accessories for hair,fashion tips,fashion trends

* गजरा का जाल :
आपने बीच की मांग (मिडिल पार्टिंग) करके जूड़ा बनाया है, लेकिन ये आपको थोड़ा बोरिंग लग रहा है? तो गजरे से इसे स्टाइल करें।

hair styles,flower decoration in hairs,flowers accessories for hair,fashion tips,fashion trends

* सिर्फ एक फूल करेगा काम :
अगर आपको अपने बालों या जूड़े में फूलों का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करना है। साथ ही आपको लगता है कि छोटे की जगह बड़े फूल का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो एक या दो गुलाब लें और इसे बन या खुले बालों में लगाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com