इन हेयर कट्स की मदद से बदले अपना लुक और दिखे स्टाइलिश और कूल

By: Megha Mon, 03 Sept 2018 1:50:45

इन हेयर कट्स की मदद से बदले अपना लुक और दिखे स्टाइलिश और कूल

हेयर स्टाइल से हमारी खूबसूरती में चार चाँद लगते है। ऐसे में किसी के बाल घने होते है तो किसी के लम्बे या पतले सबका अपना अपना हेयर स्टाइल होता है। समय के अनुरूप हेयर स्टाइल को बदलते रहना चाहिए। इससे न सिर्फ आपका लुक चेंज होगा बल्कि आप सभी को अपनी और आकर्षित भी करेंगी। ऐसे में कोई हेयर कट्स लेने से पहले बालो का टेक्सचर ध्यान में रखना चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही हेयर कट्स के बारे में बतायेगे जिनकी मदद से आप अपने आपको बदल सकती है, तो आइये जानते है इस बारे में...

* पतले बालो के लिए

इस तरह के बालों पर ज्य़ादा एक्सपेरिमेंट न करें। सॉफ्ट लेयर्स के साथ शोल्डर लेंथ में आपके बाल थोड़े घने दिखेंगे। आप सॉफ्ट वेव्स या पर्म भी करा सकती हैं। बालों को घना दिखाने के लिए हाइलाइट्स कराना चाहिए।

fashion trends,hair cuts,hair cuts trend,hair style tips,latest fashion,hair fashion,hair styling tips ,हेयर कट्स,लुक चेंज,फैशन,फैशन टिप्स

* स्ट्रेट बालो के लिए


ज्यादा लंबे बाल आपकी लुक को बिगाड़ सकते हैं। इन दिनों बॉब कट को खूब पसंद किया जा रहा है। यदि आप बाल लंबे रखना चाहती हैं तो भी शोल्डर तक ही रखें। अपनी लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए एसिमिट्रिक कट कराएं। आगे की तरफ लॉन्ग लेयर्स रखकर ब्लंट कट करवाएं। बालों की ट्रेंडी लुक के लिए आप बालों को रेड, जरेड, पर्पल, चॉकलेट ब्राउन या फिर ग्लोबल हेयर कलर भी करा सकती हैं।

fashion trends,hair cuts,hair cuts trend,hair style tips,latest fashion,hair fashion,hair styling tips ,हेयर कट्स,लुक चेंज,फैशन,फैशन टिप्स

* कर्ली बालो के लिए


ऐसे बालों को संवारने के लिए ज्यादा मेहनत की ज़रूरत होती है। आप कर्ली बालों को चिन लेंथ तक कटवा सकती हैं। यदि आप बालों को बांधना चाहती हैं तो सॉफ्ट लेयर्स के साथ शोल्डर लेंथ से थोड़ा सा लंबा कटवाएं लेकिन शोल्डर लेंथ से ज्यादा लंबे बाल न रखें, नहीं तो आपके बाल बिखरे हुए दिखेंगे।

fashion trends,hair cuts,hair cuts trend,hair style tips,latest fashion,hair fashion,hair styling tips ,हेयर कट्स,लुक चेंज,फैशन,फैशन टिप्स

* घने बालो के लिए

घने बालों के लिए खूब सारी टेक्सचरिंग के साथ ग्रैजुएटेड हेयरकट सही आप्शन है, लेकिन बालों की लंबाई शोल्डर तक ही रखें। यदि आपको लंबे बाल पसंद है तो टेक्सचरिंग के साथ लेयर्स ट्राई करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com