अगर आपके बाल हलके है तो इन हेयरकट से दे उनको 'STYLISH LOOK'

By: Ankur Sun, 19 Nov 2017 1:47:30

अगर आपके बाल हलके है तो इन हेयरकट से दे उनको 'STYLISH LOOK'

आजकल के इस व्यस्तता से भरी जीवनशैली में किसी के पास समय नहीं है। जिसके चलते लोग अपने बालों की देखभाल जैसे समय पर तेल लगाना आदि नहीं कर पाते है। इस वजह से बाल पतले हो जाते है। साथ ही साथ आजकल लोगो का खान पान भी सही नहीं है। संतुलित आहार छोड़कर लोग फ़ास्ट फ़ूड आदि खाना पसंद करते है। इससे बालों को सही पोषण नहीं मिल पाता और बाल पतले हो जाते है। हल्के बालों वाले पुरुषों को हेयर स्टाइल और कट को लेकर काफी कंफ्यूज़न रहता है, क्योंकि उन पर हर हेयर कट सूट नहीं करता। स्टाइलिश दिखना हर किसी को पसंद होता है और स्टाइलिश दिखने के लिये हेयर कट सही होना बेहद जरूरी होता है। हेयर एक्सपर्ट मानते हैं कि फेस की शेप को देखने के बाद ही बेस्ट हेयर स्टाइल बनता है, क्योंकि सभी के चेहरों का आकार डिफरेंट होता है। तो चलिये आज हल्के बाल वाले पुरुषों के लिये बेस्ट हेयरकट के बारे में जानते हैं।

* आड़े-तिरछे फ्रिंज :

पतले बालों को घना दिखाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। जिन लोगो के बाल बहुत हलके है लेकिन माथा चौड़ा है उन लोगो को यह हेयरस्टाइल करनी चाहिए। दरहसल इसमें फ्रिंज यानी आपके बालों की लेयर्स को कुछ इस तरह काटते हैं कि बालों का कोई एक आकार न दिखे। अर्थात आपके बालों को अलग-अलग आकार के ढेर सारे फ्लिप्स देते है।

* शॉर्ट सिल्होटे (Short Silhouette) :

ये कमाल का हेयर कट न सिर्फ देखने में स्टाइलिश लगता है बल्कि हल्के बालों को थिक लुक भी प्रदान करता है। किसी शेप वाले चेहरे पर ये हेयर कट बेहतरीन लगता है

hair cut,male hair cut,fashion,latest hair cut,fashion trends ,पतले बाल वाले पुरुषों के लिये बेस्ट हेयरकट

* शॉर्ट एंड स्ट्रक्चर्ड (Short and Structured) :

बारीकी से कटी हुई साइड़ो के साथ वैल-ग्रूम्ड फेशियर हेयर इसे किसी भी मेल के लिये कमाल का ऑल ओवर लुक बनाते हैं। किसी भी आकार वाले चेहरे के पुरुष पर ये हेयर कट कमाल का लगता है।

* शॉर्ट एंड सूटेबिल (Short and Suitable) :

शॉर्ट एंड सूटेबिल में कान व गर्दन के आसपास वाले बालों को क्लोज़ काटा जाता है और सामने के बालों को थोड़ी सी लेंट में रखा जाता है। ये हेयर कच ओवल, स्क्वायर, हार्ट, पियर और राउंड फेस वाले पुरुषों पर बेहद भाता है।

* साइड बैंग्स :

यदि आपके बाल स्ट्रेट फ्रिंज हो तो उसे आप तिरछी मांग बनाकर सेट कर सकते हैं| ऐसे में यह साइड बैंग्स हो जाता है। ये करने में भी बहुत ही आसान होती है।

* शॉर्ट टैपर कट (Short Tapper Cut) :

शॉर्ट टैपर हेयर कट का आजकल खासा क्रेज है। इस तट में सिर के ऊपर के बालों को लंबी लेअर्स में काटा जाता है, वहीं गर्दन के पीछे और कान के आस-पास वाले बालों को शॉर्ट लेअर में रखा जाता है। इस हेयर स्टाइल टाइप को हिप-हॉपर स्टाइल भी कहा जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com