ग्रेसफुल लुक के लिए फैशन में शामिल करें गोल्डन कलर

By: Priyanka Thu, 16 Apr 2020 4:56:13

ग्रेसफुल लुक के लिए फैशन में शामिल करें गोल्डन कलर

लड़कियों को अक्सर यह समस्या रहती है कि उन्हें कब कौन-सी ड्रेस पहननी है। इसके अलावा सबसे बड़ी परेशानी ड्रेस के कलर को लेकर भी होती है। यदि आप किसी पार्टी या स्पेशल इवेंट में अटेंशन चाहती हैं, तो गोल्डन कलर ट्राई करें। गोल्डन कलर कभी आउटडेटेड नहीं होता और हमेशा रॉयल लुक देता है। आइये जानते गोल्डन कलर को आप कैसे कर सकतीं हैं अपने स्टाइल में शामिल।

trendy golden color,golden color fashion,golden color accessories,golden color dress,golden color make up,fashion tips ,गोल्डन कलर, फैशन में गोल्डन कलर , फैशन टिप्स

मेकअप में गोल्डन कलर

इस रंग का इस्तेमाल मेकअप में बेहद संतुलित मात्रा में अपने चेहरे की खूबियों को हाईलाइट करने के लिए करें। सांवली रंगत वाले लोग अपने मेकअप में सुनहरे रंग का इस्तेमाल कर खुद को शानदार लुक दे सकते हैं। आंखों के मेकअप में भी इस रंग का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। पर, मेकअप में सुनहरे रंग का इस्तेमाल बेहद सलीके से करें। एक साथ गोल्ड लिपस्टिक, गोल्ड आईशैडो और गोल्ड हाईलाइटर का इस्तेमाल न करें। अगर सुनहरे रंग का आईशैडो इस्तेमाल कर रही हैं तो अपने मेकअप में कहीं और इस रंग का इस्तेमाल नहीं करें।

trendy golden color,golden color fashion,golden color accessories,golden color dress,golden color make up,fashion tips ,गोल्डन कलर, फैशन में गोल्डन कलर , फैशन टिप्स

शर्ट ड्रेस

अगर आप मॉडर्न लुक को बनाए रखना चाहती हैं, तो गोल्डन शर्ट ड्रेस ट्राई करें। एंगेजमेंट से लेकर ईवनिंग पार्टीज में वेस्टर्न वियर का यह काफी अच्छा ऑप्शन है। इसके बॉर्डर को गोल्डन या सिल्वर मोतियों से सजाकर भी आकर्षक बनाया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप अपने लुक के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहती, तो गोल्डन कलर बॉर्डर की ब्लैक कलर की साड़ी पहनें। इसमें आप बेहद सुंदर लगेंगी।

trendy golden color,golden color fashion,golden color accessories,golden color dress,golden color make up,fashion tips ,गोल्डन कलर, फैशन में गोल्डन कलर , फैशन टिप्स

गोल्डन ज्वेलरी

अगर अपनी ज्वेलरी के माध्यम से आप क्लासिकल लुक पाना चाहती हैं तो सुनहरे रंग की ज्वेलरी सबसे बेतहर विकल्प है। इसे पहनने के बाद आपको एक गंभीर, पर बेहद ही खूबसूरत लुक मिलेगा। और यहां गोल्ड ज्वेलरी का मतलब सिर्फ सोने की ज्वेलरी से नहीं, बल्कि सुनहरे रंग की ज्वेलरी से भी है। यह रंग हर रंगत की त्वचा पर अच्छा लगता है।

गाउन

ईवनिंग पार्टी के लिए गोल्डन कलर का गाउन परफेक्ट ऑप्शन है। इसे सीक्वेंस वर्क से भी खास बनाया जा सकता है। आप चाहें, तो अपनी पसंद के अनुसार शीयर गोल्डन ड्रेस ले सकती हैं। शीयर गोल्डन ड्रेसेज पर डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी बहुत खूबसूरत लगती है। डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी इसकी खूबसूरती और बढ़ाने में मदद करेगी।

trendy golden color,golden color fashion,golden color accessories,golden color dress,golden color make up,fashion tips ,गोल्डन कलर, फैशन में गोल्डन कलर , फैशन टिप्स

गोल्डन फुटवियर

अगर आपको अपने मेकअप और लुक के साथ बहुत ज्यादा प्रयोग करना पसंद नहीं है, लेकिन आप ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो सुनहरे रंग के फुटवियर को अपने लुक में शामिल करें। आपने पारंपरिक कपड़े पहने हों या फिर वेस्टर्न, सुनहरे रंग की हाई हील्स किसी भी रंग के और किसी भी स्टाइल के कपड़े के साथ अच्छी दिखेगी। पिछले कुछ दिनों से सुनहरे रंग के जूते भी काफी ट्रेंड में हैं। अपने बोरिंग स्पोर्टी लुक में सुनहरे रंग के स्नीकर्स यानी जूतों की मदद से आप ग्लैमर का तड़का लगा सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com