नई जीन्स खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

By: Ankur Mon, 27 Nov 2017 3:48:20

नई जीन्स खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

अंडरवेयर और शॉर्ट्स के बाद संभवतः जींस पुरुषों का सबसे जरूरी पहनावा है। यह न सिर्फ आरामदायक होता है, बल्कि टिकाऊ भी होता है। अगर जींस को सप्ताह में हर दिन भी पहना जाए तो भी किसी को यह नहीं लगेगा कि आप एक ही ऑउटफिट रोज पहन रहे हैं। आज जींस हमारे वार्डरोब का सबसे अहम हिस्सा बन चुकी है। कैजुअल, फार्मल, ओकेजनली। हर जगह जींस चल जाती है। इसलिए जरूरी है कि जींस आरामदायक, टिकाऊ और स्टाइलिश तीनों हो। अब एक जींस, में ये तीनों क्वालिटी चाहिए तो खरीदारी भी अच्छे से करनी पड़ेगी। ऐसे में जींस खरीदने से पहले इन जरूरी चीजों का ख्याल रखें।

fashion tips,tips to buy a new jeans,fashion trends

* फैब्रिक पर ध्यान दें : जींस खरीदने से पहले फैब्रिक को अच्छी तरह से छूकर देख लें। इससे आपको फैब्रिक की क्वालिटी का पता चल जाएगा। फैब्रिक की क्वालिटी पता करने में जल्दबाजी ना करें। जींस खरीदने से पहले उसके देश और ब्रांड के बारे में जान लें। वैसे जर्मनी के जींस की क्वालिटी काफी अच्छी मानी जाती है।

* ऑकेजन का रखें ध्यान : जींस चुनने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप किस उद्देश्य के लिए खरीदारी कर रहे हैं। ऑफिस में कैजुअल थीम के लिए या फिर दोस्तों के साथ डे-आउट के लिए। अगर आप ऑफिस के लिए चुन रहे हैं तो आपकी जींस सिंपल और क्लासी होनी चाहिए।

* फिटिंग का रखें ख्याल :
लूज़ या गलत फिटिंग वाली डेनिम्स आपके स्टाइल को बिगाड़ने का काम करेगी। ऐसी डेनिम चुनें, जो आपके बॉडी टाइप पर जंचे। मॉडल्स को देखकर उनके जैसी स्लिम-फिट और पैरलल स्टाइल्स वाली डेनिम्स ना खरीदें। ये मॉडल्स पर जितने अच्छे लगती आप पर नहीं लगेंगी।

* स्ट्रेचेबल जींस लें : नई जींस ले रहे हैं तो हमेशा स्ट्रेचेबल जींस लें। ये फ्लेक्सिबल और आरामदायक होती है। साथ ही इसे फॉर्मल और कैजुअल दोनों ओकेजन में पहल सकते हैं और आराम से घूम-फिर सकते हैं।

* कौन सी डिजाइन जचेगी : समय के साथ कई स्टाइल्स ट्रेंड बन जाते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कुछ ऐसे स्टाइल्स जो आपको हमेशा इग्नोर ही करने चाहिए। जैसे आपकी बैक पॉकेट डिजाइन वाली न हो, ड्रमाटिक वॉश पैटर्न न हो। साथ ही ऑवर डिजाइन न हो। डिजाइन सिंपल हो और उसका लुक क्लासिक हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com