स्टाइलिश स्लीव्स दे सकती हैं आपको एंटीक लुक, यहां से ले इसके आइडियाज

By: Priyanka Wed, 25 Dec 2019 5:02:51

स्टाइलिश स्लीव्स दे सकती हैं आपको एंटीक लुक, यहां से ले इसके आइडियाज

हर लड़की चाहती है कि कुछ ऐसा पहनें, जिसमें वह हमेशा बेहद स्टाइलिश नजर आएं। आमतौर पर लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए महंगी-महंगी ड्रेस खरीदने से भी परहेज नहीं करतीं। यकीनन इसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं , लेकिन यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में आपको थोड़ी स्मार्टनेस दिखाने की जरूरत होती है। अगर आप चाहें तो बस अपने आउटफिट में थोड़ा बहुत बदलाव करके भी बेहद स्टाइलिश और अलग दिख सकती हैं। इसके लिए आप अपने आउटफिट के कलर व स्टाइल के साथ-साथ उसकी स्लीव्स पर भी फोकस करें। अगर आप अपने आउटफिट को एक यूनिक लुक देना चाहती हैं तो उसके स्लीव्स को एक डिफरेंट स्टाइल में क्रिएट करें। हम आपको बताएंगे कि आप अपने आउटफिट के स्लीव्स को किस तरह डिजाइन कर सकती हैं इनसे सीखकर आप खुद का स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं-

stylish sleeves,blouse sleeves design,fashion trends,fashion tips,unique sleeves designs,latest sleeves trends ,स्टाइलिश स्लीव्स से पाएं खुद के लिए एंटीक लुक, स्टाइलिश ब्लाउज स्लीव्स, फैशन ट्रेंड्स, फैशन टिप्स

शोल्डर से पफ स्टाइल स्लीव्स
यह लुक आपको यकीनन काफी पसंद आएगा। इस लुक को आप फ्रंट स्लिट गाउन के साथ ट्राय करें, जो बैकलेस हो । वैसे तो गाउन काफी ट्रेंडी लगता है , लेकिन इस आउटफिट में स्लीव्स को एक यूनिक लुक दिया जा सकता है , जो इसे और भी ज्यादा खास बनाया जा सकता है। इस आउटफिट के स्लीव्स शोल्डर से पफ स्टाइल में होने चाहिए, जबकि कलाई की तरफ से यह स्लीक लुक देना चाहिए। अपने इस लुक में आप गोल्डन हील्स कैरी कर सकती हैं।

रफल्स स्टाइल स्लीव्स
इस लुक के लिए ब्लैक आउटफिट बेस्ट होगा। ब्लैक कलर आउटफिट में स्लीव्स में रफल्स लुक क्रिएट करना चाहिए , जो उसे बेहद खास बनायेगा।

stylish sleeves,blouse sleeves design,fashion trends,fashion tips,unique sleeves designs,latest sleeves trends ,स्टाइलिश स्लीव्स से पाएं खुद के लिए एंटीक लुक, स्टाइलिश ब्लाउज स्लीव्स, फैशन ट्रेंड्स, फैशन टिप्स

कोल्ड शोल्डर स्टाइल स्लीव्स

अगर आप अपने केजुअल आउटफिट को भी एक स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो इस आउटफिट के स्लीव्स को स्टाइलिश लुक देकर डिज़ाइन करवाएं। इस लुक के लिए ब्राइट कलर का टॉप व पैंट पहनें। इसमें टॉप की वन स्लीव्स नार्मल रखें , वहीं दूसरी स्लीव्स को कोल्ड शोल्डर लुक दें। यह लुक काफी अच्छा लगेगा ।

फुल स्लीव्स स्टाइल स्लीव्स

चाहे सूट सलवार हो या मॉडर्न आउटफिट, अगर आप अपने आउटफिट में स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट करके उसे यूनिक बनाना चाहती हैं तो फुल स्लीव्स कैरी कर सकती हैं, लेकिन बेहद स्टाइलिश अंदाज में। फुल स्लीव्स को कट लुक दें , ये आपकी सिंपल सी ड्रेस को भी ट्रेंडी बना देगा।

stylish sleeves,blouse sleeves design,fashion trends,fashion tips,unique sleeves designs,latest sleeves trends ,स्टाइलिश स्लीव्स से पाएं खुद के लिए एंटीक लुक, स्टाइलिश ब्लाउज स्लीव्स, फैशन ट्रेंड्स, फैशन टिप्स

बेल स्टाइल स्लीव्स

कुर्तियों में बेल स्लीव यानि घंटे के आकार की बाजू भी बेहद आकर्षक लगती है। बेल डिजाइन में बाजू ऊपर की साइड फिटिड होती है जबकि कोहनी के पास घंटीनुमा। इस तरह की शार्ट कुर्ती जींस के साथ कैरी करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com