इस तरह बनाए अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को परफेक्ट, मर मिटेगी आप पर लड़कियां

By: Priyanka Wed, 22 Jan 2020 3:18:03

इस तरह बनाए अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को परफेक्ट, मर मिटेगी आप पर लड़कियां

लड़के भी इस बात को बहुत अच्छी तरह समझ गए हैं कि उनके लुक्स और पर्सनालिटी बहुत मायने रखती है और उनकी इमेज मेकिंग में मदद करती है। महंगी और बेहतरीन चीजों को सही तरीके से ड्रेसिंग में शामिल नहीं किया जाए , तो आपके पैसे और शौक दोनों ही बेकार हो सकता है। आइए बात करते हैं पुरुषों के लिए कुछ ड्रेसिंग टिप्स के बारे में।

dressing style tips for men,men fashion tips,fashion tips,fashion trends,tips to make your dressing style perfect,men dressing style tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,  लड़के अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को बनाएं परफेक्ट

पतले लड़कों के लिए

आप चाहे जो भी पहनें, उसकी फिटिंग पर विशेष ध्यान दें। आपके कपड़े बॉडी के अनुसार फिटेड हो। अमूमन पतले लड़के अपना दुबलापन छिपाने के लिए ढीले कपड़े पहनते हैं। जिससे वह बेढंगे नजर आते हैं। पतले लड़के बूटकट जींस के साथ स्लीक शर्ट और टी−शर्ट पहन सकते हैं। आप इसके साथ जैकेट भी पहनें।

कम हाइट वाले लड़कों के लिए

कम हाइट को लंबा दिखाने के लिए ये सबसे बैस्ट तरीका है। हमेशा अपने कपड़े लाइट कलर में ही खरीदे। इन कपड़ों को वियर करने से आप काफी स्टाइलिश दिख सकते हैं।

ओवरऑल लुक चेक


आपका लुक सिंपल होना चाहिए पर बालों और नाखूनों का क्या। ये भी बेतरतीब बढ़े हुए और बिखरे हुए बिलकुल नहीं होने चाहिए। बालों को ब्रश करें और नाखून को काट कर रखें। इतना ही नहीं स्किन का ख्याल रखाना भी अच्छे कपड़े, जूतों जितना ही जरूरी है।

dressing style tips for men,men fashion tips,fashion tips,fashion trends,tips to make your dressing style perfect,men dressing style tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,  लड़के अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को बनाएं परफेक्ट

जूतों पर दें ध्यान

वैरायटी न सही लेकिन जूतों का एक जोड़ा आपके पास ऐसा होना चाहिए, जो ट्रेंड से इतर टाइमलेस स्टाइल के खांचे में फिट बैठता हो, जैसे विंगट्रिप और कैप टो जो आपके हर ड्रेसिंग के साथ मैच हो जाए। इसमें भी आप ब्लैक या ब्राउन रंगों को चुनें। ताकि आपको देख कर ऐसा न लगे कि आप तो सिर्फ कपड़ों पर ही ध्यान देते हैं।

कब कैसा दिखना है


अगर आप उन लड़कों में से जिन्हें अपनी दाढ़ी से बहुत प्यार है, तो भी आपको इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब भी आप किसी औपचारिक काम के लिए जाएं, तो उस समय अच्छी तरह शेव करें। एक-दो दिन की बढ़ी हुई दाढ़ी से आपके चेहरे का प्रभाव फीका हो जाएगा।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com