दीपिका पादुकोण की तरह कैरी करें ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स, मिलेगा आकर्षक लुक
By: Kratika Maheshwari Tue, 23 June 2020 6:32:03
वैसे तो दीपिका हमेशा से चर्चा में रही है लेकिन उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटौरीं, जिनमें दीपिका ने ब्राइड्स के लिए कई ट्रेंड्स भी सेट किए। उन्हीं में से एक है ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स। दीपिका ने अपनी शादी के लगभग सभी फंक्शन में ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स कैरी किए जो उन्हें और भी ग्लैमरस लुक दे रहे थे। दीपिका के वेडिंग लुक से काफी लड़कियां इंस्पायर्ड हुई और उन्हीं की तरह अपनी शादी में ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स पहनने का शौक भी रख रही है।आप भी दीपिका पादुकोण के इन ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स से आइडिया लेकर अपनी शादी के हर फंक्शन में परफेक्ट दिख सकती है। इसीलिए आज हम दीपिका के कुछ बेस्ट ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स लुक दिखाते हैं।
सिल्वर एंड पर्ल झूमके डिज़ाइन
कुंदन झूमर स्टाइल ईयररिंग्स डिज़ाइन
गोल्डन पर्ल कुंदन ईयररिंग्स डिज़ाइन
पर्ल एंड गोल्ड स्टड्स ईयररिंग्स
गोल्ड मीनाकारी झूमके डिज़ाइन