इन 4 बातों की जानकारी आपको हमेशा रखेगी फैशन के मामले में आगे
By: Ankur Mundra Mon, 19 Oct 2020 3:51:20
वर्तमान समय फैशन के लिए जाना जाता हैं जिसमें खुद को स्टाइलिश बनाने और आकर्षक लुक के लिए लड़कियां बहुत कुछ करती हैं। लड़कियों की चाहत रहती हैं कि फैशन के मामले में वे हमेशा दूसरों से आगे रहे और सभी उनके फैशन की तारीफ़ करे। ऐसे में आपके लिए सबसे जरूरी हैं मेकअप और फैशन के ट्रेंड के बारे में जानना ताकि आप हर मौके पर खुद को ट्रेंडी लुक दे सकें। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी जानकारी आपको हमेशा फैशन के मामले में आगे रखेगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
ऑल टाइम ट्रेंड में रहता है पेस्टल शेड
चाहे ड्रेसेज हो, लिपस्टिक हो या फिर फुटवियर हर जगह पेस्टल शेड्स का रंग बिखर रहा है। पेस्टल शेड्स की खासियत है कि यह हर तरह के स्किन टोन पर बेहद सूट करता है। कॉलेज, ऑफिस या पार्टी हर जगह पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल कर आप अपने आप को डायनामिक लुक दे सकते हैं।
कैसे करें कपड़ों का चुनाव
वैसे तो हर स्किन टोन वाली लड़की पर काले रंग के कपड़े बेहद खिलते हैं। इस रंग की खासियत यह है कि इस रंग के कपड़ों को आप घर, कॉलेज, ऑफिस, पार्टी हर जगह ट्राई कर सकती हैं। आज ट्रेंड में न्यूड कलर के कपड़े हैं। आप अपनी पर्सनेलिटी के मुताबिक, जींस टॉप, सकर्ट्स, लॉग फ्रॉक्स ट्राई कर सकती हैं।
कैसे करें न्यूड लिपस्टिक का चुनाव
ऑफिस, कॉलेज या पार्टी किसी भी जगह जाने के लिए आप न्यूड कलर्स की लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। बस आपको ध्यान देना है कि यह लिपस्टिक आपके स्किन टोन से मिलती जुलती हो और आपको नेचुरल लुक दे। लाइट स्किन टोन वालों को ऐसे रंग का चुनाव करना चाहिए जो उनके स्किन टोन से अलग हो। ऐसे लोगों पर लाइट पिंक और लाइट पीच, ऑरेंज कलर सूट करता है। डस्की स्किन टोन वाले लोगों को अपने स्किन टोन से हल्के रंग का चुनाव करना चाहिए। इस स्किन टोन वाली लड़कियों के ऊपर पीच न्यूड कलर बेहद सुंदर लगता है।
कैसे करें फुटवियर का चुनाव
न्यूड शेड्स अब हर जगह अपनी छाप छोड़ रहे हैं। ऐसे फुटवियर की खासियत ये है कि इन्हें किसी भी समय और किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। फ्लैट्स, पंप्स, हाई हील्स हर तरह के फुटवियर का न्यूड शेड्स में चलन जोरों पर है। जिन्हें ट्राई करने के बाद आपकी पर्सनालिटी डायनामिक दिखेगी।
ये भी पढ़े :
# स्टाइलिश ब्लाउज से पुरानी साड़ी को भी बनाए नया, समांथा से लें इसके टिप्स
# कोरोनाकाल में घर पर ही सेट करना चाहते हैं अपनी बियर्ड, ये 5 स्टेप्स बनाएंगे आपका काम आसान
# फैशन से जुड़ी इन चीजों का ध्यान रख खुद को रखें अपडेट, बना रहेगा आपका इंप्रेशन
# कमबैक के साथ ही दिखाई दिया मलाइका का ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक
# बिग बॉस 14 में साड़ी पहन हिना खान ने लूटी महफिल, फैशनेबल अंदाज बेहद कातिलाना