स्कार्फ की मदद से सर्दियों में बनाए खुद को स्टाइलिश, आजमाए ये फैशन टिप्स

By: Ankur Mundra Tue, 05 Jan 2021 2:57:12

स्कार्फ की मदद से सर्दियों में बनाए खुद को स्टाइलिश, आजमाए ये फैशन टिप्स

हर लड़की खुद को स्टाइलिश बनाने के लिए कई जतन करती हैं। सर्दियों का मौसम जारी हैं जिसमें स्टाइलिश लुक के लिए आपकी एस्सेसरीज बहुत मायने रखती हैं। इन्हीं एस्सेसरीज में से एक हैं स्कार्फ जो ठंड से बचाने के साथ ही आपके लुक को भी प्रभावित करती हैं। वर्तमान में स्कार्फ के कई डिजाईन और स्टाइल देखे जा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको स्कार्फ को कैरी करने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने लुक को आकर्षक बना पाएंगे।

- अगर आप स्कार्फ को दुपट्टे की तरह कवर करना चाहती हैं तो उसे आगे की तरफ फ्री छोड़ते हुए उस पर बेल्ट लगा लें। इससे आपकी लुक ट्रडीशनल के साथ वेस्टर्न भी दिखेंगे।

fashion tips,fashion tips in hindi,scarf tips,scarf carry tips,stylish look ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, स्कार्फ टिप्स, स्टाइलिश लुक

- आप हाथों से बुने हुए स्कॉर्फ को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप इसे अपनी गर्दन पर ट्विस्ट देते हुए मोड़ कर पहनिए। वहीं इसको आप किसी भी तरीके से अपने गले में डालकर स्टाइलिश लग सकती हैं।

- अपने शोल्डर पर स्कार्फ़ को फैला कर केप की तरह लें। ये आपको एक यूनिक लुक देगा और आपका स्टाइल स्टेटमेंट बनेगा। यह हर ड्रेस के साथ अच्छा लगेगा।

- आप स्कॉर्फ को हमेशा स्कॉर्फ की तरह ना पहनकर कुछ अलग तरीके से बेल्ट की तरह भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए बस आप अपनी डेनिम की कोई ड्रेस या जींस लें। फिर उसके लुप में स्कॉर्फ को डालकर आगे की ओर निकालकर इसमें धनुष की तरह गांठ बांध लें। यह भी आपको अलग लुक देगा।

fashion tips,fashion tips in hindi,scarf tips,scarf carry tips,stylish look ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, स्कार्फ टिप्स, स्टाइलिश लुक

- स्कॉर्फ को बांधने का सबसे आसान तरीका है कि आप बस स्कॉर्फ को खोल कर गले के चारों ओर लूज-लूज लपेट लें फिर गर्दन की फर्न्ट साइड से स्कार्फ के कोने पकड़ कर गांठ बांध लें।

- वैसे आजकल मार्केट में झालरदार स्कार्फ भी खूब बिक रहे हैं। इन स्कार्फ को आप पार्टीवियर वैस्टर्न स्टाइल ड्रैस के साथ कैरी कर सकते हैं। गाऊन के साथ फ्रील वाले स्कार्फ बहुत स्टाइलिश लगते हैं।

- अगर आप भी अपने स्कॉर्फ की मदद से एक ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए अनोखा हेयर स्टाइल पाने के लिए आप एक कलरफुल स्कॉर्फ लेकर अपने सिर के चारों तरफ अच्छे से बांध लें। यह आपके लिए काफी अच्छी हेयर एसेसरीज की तरह काम करेगा।

ये भी पढ़े :

# पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये 5 आउटफिट, सभी की निगाहें होगी आप पर

# पाना चाहते हैं न्यू ईयर पार्टी में ट्रेंडी लुक, लिपस्टिक के ये शेड्स लाएंगे चहरे पर चमक

# हिना खान ने ब्लू ड्रेस में दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुआ फोटोशूट

# इस अजीबोगरीब स्वेटर को देख आपके मन में उठेगा एक ही सवाल, आखिर इसे बनाया क्यों?

# ग्लैमरस लुक पाने के लिए टीनएज गर्ल्स रखें इन 5 बातों का ध्यान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com