इन फैशन टिप्स की मदद से गर्मियों में बनाए खुद को स्टाइलिश

By: Priyanka Wed, 08 Apr 2020 5:51:58

इन फैशन टिप्स की मदद से गर्मियों में बनाए खुद को स्टाइलिश

गर्मियों का मौसम आ चुका है, ऐसे में मोटे और गर्म कपड़े वार्डरोब से हटाकर हल्के रंग के पतले कपड़े वार्डरोब में जमाने का वक्त आ गया है। आमतौर पर सभी मौसम में अधिकांश लोग आरामदायक कपड़ों का चयन करने के साथ ही फैशनेबल भी दिखना चाहते हैं। वैसे आमतौर पर लड़कियां गर्मियों में कॉटन,शिफॉन जॉर्जट, सिल्क,लिनिन के कपड़े पहनना पसंद करती हैं। जो उनको गर्मी से बचाने के साथ ही आकर्षक बनाने का काम भी करती हैं। इसलिए आज हम भी आपको गर्मियों में गर्मी से बचाने और आपको ठंडक का एहसास देने वाले फैशनेबल कपड़ों के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप तेज गर्मी में भी के खुद को कूल और आकर्षक बना सकती हैं।

fashion tips for summers,summer fashion,fashion tips,fashion trends,summer season ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, समर फैशन

डिजिटल प्रिंट्स के हैं ढेरों औप्शन

इस समय डिजिटल प्रिंट्स के ढेरों औप्शंस बाजार में मौजूद है। कुर्ते में हल्के रंगों के साथ इस बार एक्सपेरीमेंट किया गया है। फैशन एक्सपर्ट की मानें तो गर्मियों में आप भारी भरकम प्रिन्ट और डार्क कलर्स को अवौएड करें।

रंगों का चयन-


रंगों से तापमान का समीकरण होता है। कुछ रंग गर्म होते हैं और कुछ ठंडे। गर्मियों के मौसम में काले रंग के कपड़े पहनने की भूल ना करें, चाहे यह कितना ही फबता हो। काले रंग के अपर, कुर्ते, शर्ट आदि इस मौसम में पहनने से बचें। कोशिश करें कि पैंट, ट्राउजर, पजामा भी इस रंग का ना हो।

fashion tips for summers,summer fashion,fashion tips,fashion trends,summer season ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, समर फैशन

फैब्रिक का चयन

गर्मी के सीजन में अगर आपको हमेशा कूल और स्टाइलिश दिखना है, तो ऐसे में कॉटन से बने कपड़े पहनना सबसे अच्छा विकल्प है। क्योंकि कॉटन के कपड़े में पसीना आसानी से सूख जाता है। अगर आप इंडियन पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसे में साड़ी के अलावा कॉटन सूट्स को पजामी या प्लॉजो के साथ जॉर्जट पर चिकनकारी का वर्क वाला सूट सलवार और दुप्पटा आपको गर्मी से राहत के साथ-साथ ट्रेंडी दिखाने में भी मदद करेगा, साथ ही ये पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ ही देखने में बेहद आकर्षक लगता है।
कपड़ों की फिटिंग

गर्मी के कपड़ों की फिटिंग करवाते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि टाइट फिटिंग वाले कपड़ों में भले ही आपका फिगर अच्छा दिखे, पर आपको उन कपड़ों में आराम नहीं महसूस होगा। गर्मी के मौसम में पसीने के कारण चिपके कपड़ों से बुरा कुछ और नहीं हो सकता है। टाइट फिटिंग वाले कपड़े पहनने पर पसीना भी ज्यादा निकलता है।

fashion tips for summers,summer fashion,fashion tips,fashion trends,summer season ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, समर फैशन

बजट कम में भी रख सकते हैं फैशन का ख्याल

अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो घबराए नहीं। थोड़े पैसे खर्च कर भी आप इन गर्मियों में स्टाइलिश दिख सकती हैं। स्ट्रीट मार्केट में अफोर्डेबल रेंज में गर्मियों के कपड़ों की शौपिंग का बेस्ट औप्शन है। यहां पर आपको टौप्स, स्कर्ट्स, मैक्सी ड्रेसेज की ढेरों वेराएटी मिल जाएगी। वो भी आपके बजट में। वहीं गरमी से निपटने के लिए स्टोल्स की सबसे ज्यादा डिमांड होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com