इस तरह पतले लड़के बनाए खुद को स्टाइलिश, दिखें फैशनेबल

By: Priyanka Thu, 13 Feb 2020 5:51:58

इस तरह पतले लड़के बनाए खुद को स्टाइलिश, दिखें फैशनेबल

आप चाहें कितने भी स्टाइलिश व ब्रांडेड कपड़े खरीद लें लेकिन अगर वह आपकी बॉडी टाइप के अनुरूप न हों तो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। अमूमन माना जाता है कि पतले लड़को पर हर तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं। जबकि वास्तविकता इससे अलग है। दुबले−पतले लड़कों को भी अपने कपड़ों का चुनाव स्मार्टली करना चाहिए। अगर आप भी हैं पतले और आपके साथ भी यही परेशानी है, तो दिक्कत मत लीजिए। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें जानकर आप भी पतले होने के बावजूद भी फैशनेबल बन सकेंगे

fashion tips for slim boys,fashion tips,fashion trends,fashionable tips for men,slim boys fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,पतले लड़के कैसे अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बना कर रख सकते हैं

फिटिंग पर खास ध्यान दें

आपकी बॉडी जैसी भी हो फिटिंग के मामले में कोई कोताही ना करें। कपड़े बॉडी फिट के अनुसार ही चुनें। अधिकांशतः पतले लड़के दुबलापन छिपाने के लिए लूज कपड़े पहनते हैं। जिससे उनका स्टाइल और बिगड़ जाता है। इसलिए हल्की लूज फिट शर्ट या टी-शर्ट के साथ फिट जींस पहन सकते हैं।

रंग व स्टाइल

अगर आप रंग व स्टाइल के साथ प्ले करना जानते हैं तो यकीनन आप अपने स्टाइल को एन्हॉन्स कर सकते हैं। एक ही कलर के कपड़े पहनने से परहेज करें। कोशिश करें कि आपकी डेसिंग में मिक्स एंड मैचिंग कलर हों। अगर आप सिंगल कलर पहनना चाहते हैं तो व्हाइट कलर का चयन कर सकते हैं। जहां तक संभव हो, ब्लैक या अन्य डार्क कलर से परहेज करें। इससे आप और भी स्लिम दिखाई देते हैं।

fashion tips for slim boys,fashion tips,fashion trends,fashionable tips for men,slim boys fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,पतले लड़के कैसे अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बना कर रख सकते हैं

एक्सेसरीज

जितना ध्यान आप अपने कपड़ों पर देते हैं उतना ही ध्यान आपको अपनी एक्सेसरीज पर भी देना चाहिए। लड़के अक्सर एक्सेसरीज पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेकिन यह बहुत जरूरी चीज है। यह आपका साइज तो नहीं बढ़ाएगी, लेकिन यह आपके पतलेपन से लोगों का ध्यान जरूर भटका देगी। जब आप घडी या बैंड टाइप का कुछ पहनते हैं, तो यह आपकी पतली कलाइयों को ढक देता है। इसके जरिए शरीर भरा-भरा भी लगता है, ज्यादा पतले हाथों पर आप अगर मोटी और ढीली घड़ियाँ पहन लेंगे तो सीधा नजर उन पर ही जाएगी। इसकी बजाए आप स्पोर्ट्स वाच पहन सकते हैं, क्योंकि वह कलाईयों पर पूरी तरह से फिट आती हैं।

लेयरिंग

लेयरिंग लड़कों की स्टाइलिंग को निखारने का काम करता है। अगर आप स्किनी हैं तो लेयरिंग के जरिए खुद को और ज्यादा स्मार्ट बना सकते हैं। साथ ही ट्रेंडी भी दिख सकेंगे। जैसे टी-शर्ट के साथ डेनिम जैकेट या चैक वाले शर्ट की लेयरिंग कर सकते हैं। इसके अलावा ब्लेजर, जैकेट, कोट आदि भी सही रहेंगे। इसके साथ स्कार्फ भी कैरी कर सकते हैं।


fashion tips for slim boys,fashion tips,fashion trends,fashionable tips for men,slim boys fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,पतले लड़के कैसे अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बना कर रख सकते हैं

स्ट्राइप्स

आज कल स्ट्राइप शर्ट और टी-शर्ट काफी लोकप्रिय हैं। चंद रंगबिरंगी लइनों से बना इनका डिज़ाइन बहुत ही कूल लगता है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं! अगर आप पतले हैं तो वर्टीकल स्ट्राइप्स नहीं पहन सकते! इसके पीछे की वजह यह है कि इसके कारण आप ज्यादा कमजोर दिखाई पड़ते हैं। वर्टीकल स्ट्राइप्स का साइकोलॉजिकल इफ़ेक्ट काफी अलग होता है, यह पतलों को और कमजोर दिखाती हैं। वहीं हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स पतलों को ज्यादा फिट और लंबा दिखाती हैं। इसलिए अगर आप स्ट्राइप्स पहनना चाहते हैं, तो हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स को ही चुनिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com