फैशन के बदलते दौर में पुरुषों द्वारा की जाने वाली गलतियां, जो बनाती है उन्हें हंसी का पात्र
By: Ankur Wed, 17 Jan 2018 4:44:24
अब वो समय गया जब फैशन का ख्याल सिर्फ महिलाऐं करती थी। आज के समय में पुरुष भी फैशनेबल होते जा रहे हैं। पुरुषों में भी फैशन के इस दौर में ताल से ताल मिलाकर चलने का समय हैं। लेकिन कई बार फैशन के चक्कर में पुरुष कई गलतियां कर बैठते हैं जिसके चलते उन्हें शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ सकती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन गलतियों के बारे में जो सामान्यतया पुरुष कपडे चुनते समय करते हैं। ताकि आप उनमें सुधार कर सकें। तो आइये जानते हैं फैशन से जुडी उन गलतियों के बारे में।
* गलत माप वाले कपड़े : ज्यादातर पुरुष अपने शरीर के माप से भी अधिक खुले कपड़े पहनते हैं। सही फिटिंग वाले कपड़े आपको एक अलग पहचान दे सकते हैं। बैगी पैंट, एक बड़ी कमीज़ के लटकते कंधे आपकी एक अच्छी तस्वीर नहीं दर्शाते। अगर आपको बाज़ार में उपलब्ध बने बनाए कपड़े ठीक नहीं आते तो आप अपना माप किसी दर्जी को देकर अपने लिए कपड़े सिलवा सकते हैं।
* टाई की लम्बाई : आजकल सूट-बूट का काफी ट्रेंड चला है। फिर चाहे वह ऑफिस हो या कोई शादी, कुछ लोग आपको सूट-बूट में नजर आ ही जाएंगे। ऐसे में वह टाई लगाना भी नहीं भूलते, लेकिन यहीं वो गलती कर देते हैं। कुछ लोगों को टाई पहनने का सही ढंग नहीं पता होता। टाई हमेशा बेल्ट के बकल को छूती हुई होनी चाहिए। टाई को हमेशा पूरी आस्तीन वाली कमीज़ के साथ ही पहने, और आराम करते समय आप अपनी आस्तीन को मोड़ सकते हैं।
* पतलून की बाटम की लंबाई : आपकी पतलून की बाटम की लंबाई ना ज्यादा लंबी ना ज्यादा छोटी होनी चाहिए। अपनी चाइनो, खाकी पतलून या ड़ेनिम को बेवजह ना मोड़े, इसके बाटम को तभी मोड़े जब इस बेरंगी पतलून को पहने बिना आप रह नहीं पाते। आपकी पतलून, खाकी पतलून या चाइनो की लंबाई आपके जूते की एड़ी जितनी होनी चाहिए और जीन की लंबाई उससे और थोड़ी लंबी होनी चाहिए। पतलून इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए कि वह फर्श को चुमती फिरे।
* शर्ट की फिटिंग : मर्दों को शर्ट लेते समय साइज का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शर्ट खरीदने से पहले आपको गले और बाहों के साइज के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए। साथ ही बहुत ज्यादा फिटिंग की शर्ट पहनने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसी शर्ट ऊपर चढ़ जाती हैं जो देखने में बहुत भद्दी लगती है।
* बेमेल रंग के मोजे : पहनावे का नियम यह है कि आपको जूतों के रंग से मेल खाते मोजे पहनने के बजाय आपकी पतलून के रंग से मेल खाते रंग के मोजे पहनने चाहिए। यह नियम औपचारिक पोशाक पर पूरी तरह लागू होता है और ड़ेनिम या अनौपचारिक पोशाक के साथ सफेद मोजे पहनें।
* लम्बाई के हिसाब से जीन्स : पुरुषों को हमेशा अपने कद के अनुसार कपड़े पहनने चाहिए। छोटे कद वालों को कभी-भी लो वेस्ट जींस नहीं पहननी चाहिए। इससे उनकी टांगे छोटी लगती हैं।