इस तरह करें सर्दियों में बच्चों के कपड़ों का चुनाव, ठण्ड से बचाव के साथ मिलेगा आकर्षक लुक

By: Priyanka Thu, 26 Dec 2019 3:06:13

इस तरह करें सर्दियों में बच्चों के कपड़ों का चुनाव, ठण्ड से बचाव के साथ मिलेगा आकर्षक लुक

आजकल फैशन की दौड़ में युवा ही नहीं बच्चे भी आगे हैं। और बात जब सर्दियों में बच्चों के लिए कपड़े चयन करने की हो तो सर्दी के मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उनके कपड़ों के चयन को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए ताकि उन्हें ठंड भी न लगे और वे स्टाइलिश भी दिखें।चमकीले रंग, जैसे लाल और हरे कपड़े विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करते हैं और बच्चों पर जंचते भी हैं। हम आपको बतायेगे सर्दियों में बच्चों के कपड़ो में फैशन का कैसे ध्यान रख़े और ऐसे कपड़े चुने जो उन्हें ठंड से भी बचाएं।

fashion tips for kids in winters,winter fashion for kids,fashion trends,fashion tips,trendy winter clothes for kids,woolen clothes for kids ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, किड्स विंटर फैशन

वार्म इनर वियर के साथ वार्म या वूलन जैकेट

छोटे बच्चों को खेलने का बहुत शौक होता है। ऐसे में भारी भरकम कपड़े उनके खेलने में परेशानी डाल सकते हैं। ऐसे में आप बच्चों को वार्म इनर वियर की एक लेयर के साथ कॉटन कपड़ों के ऊपर वार्म या वूलन जैकेट पहनाएं। इससे वो लाइट फील करेगें, साथ ही गर्म भी रहेगें।

कपड़े हो स्किन फ्रेंडली

बच्चों की स्किन बड़ों की त्वचा के मुकाबले बेहद सॉफ्ट होती है। ऐसे में बच्चों को कॉटन, फर या फैदर से बने कपड़े ही पहनाएं। इनसे शरीर जहीं गर्म रहता है, वहीं ये स्किन फ्रेंडली होते हैं, जिससे त्वचा पर रेशेज आने का खतरा भी कम हो जाता है।

fashion tips for kids in winters,winter fashion for kids,fashion trends,fashion tips,trendy winter clothes for kids,woolen clothes for kids ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, किड्स विंटर फैशन

भारी-भरकम कपड़े न पहनाएं

बच्चों को ज्यादा भारी-भरकम कपड़े न पहनाएं। उनके लिए सर्दियों का मतलब सिर्फ शरीर को गर्म रखना नहीं है। बच्चे को बहुत ज्यादा कपड़े पहना देने से वह खेल के मैदान में ज्यादा उछल-कूद भी नहीं कर पाएगा। अगर बच्चा खुद से सही कपड़ों का चुनाव करता है तो उसे करने दें।

डेनिम और वूलन जैकेट


सर्दी के मौसम में गर्म रहने और स्टाइल को बनाए रखने के लिए अक्सर लोग डेनिम और वूलन स्वेटर या जैकेट को पहनना पसंद करते हैं। आप छोटे बच्चों को भी सर्दी के मौसम में स्टाइलिश बनाने के लिए डेनिम और वूलन जैकेट को पहना सकते हैं। जो आपके बच्चे को ठंडी हवाओं से बचाने के साथ वार्म रखने में भी मदद करेगीं।

fashion tips for kids in winters,winter fashion for kids,fashion trends,fashion tips,trendy winter clothes for kids,woolen clothes for kids ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, किड्स विंटर फैशन

हुडी जैकेट

आमतौर पर बच्चों को सिर कवर करना यानि टोपी लगाना पसंद नहीं होता है। ऐसे में हुडी जैकेट पहनाना एक अच्छा ऑप्शन रहता है। हुडी कैप को गले में नॉट जरुर करें, जिससे बच्चा उसे खोल न पाएं। ऐसे उनके कान और सिर ठंडे होने से बच सकेगें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com