Navratri 2019: डांडिया नाईट में रोज़ नया लुक पाने के लिए अपनाए ये फैशन टिप्स
By: Kratika Tue, 01 Oct 2019 5:20:36
डांडिया नाइट्स (Dandiya) की धूम हर तरफ दिखाई पड़ रही है। पूरे नवरात्र बड़ी संख्या में लोग डांडिया और गरबा नाइट्स में इंजॉय करते हैं और पारंपरिक गीतों की थाप पर थिरकते हैं। अगर आप चाहती हैं कि हर रोज आपको एक अलग लुक में दिखना है तो हर रोज अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने होंगे। यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान टिप्स, जिनके जरिए आप हर रोज नई लगेंगी
दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी (Creativity)
अपनी लॉन्ग स्कर्ट (Long Skirt) के साथ क्रॉप टॉप टीम-अप करें और फंकी जूलरी या पॉम-पॉम जूलरी पहनें। इसके साथ नेट का लाइट या कलरफुल दुपट्टा आप ले सकती हैं।
साड़ी में डांडिया
जी हां, आप साड़ी में भी डांडिया बहुत आराम से इंजॉय (enjoy) कर सकती हैं। इसके लिए आपको साड़ी सीधे पल्लू के साथ पहननी होगी। फिर आप अपने बाल खुले भी रख सकती हैं और बन भी बना सकती हैं।
कलियोंवाला लहंगा
बहुत घेर वाला लहंगा डांडिया खेलने के दौरान पारंपरिक लुक देता है और त्योहार का पूरा फील भी। अगर आप इस ड्रेस को खरीदना ना चाहें तो रेंट पर भी ले सकती हैं।
पारंपरिक लुक (Traditional)
इसके बारे में तो आपको जरूर जानकारी होगी। इसके लिए आप राजस्थानी या गुजराती पारंपरिक लहंगा-चोली पहन सकती हैं। इसके साथ ट्रेडिशनल जूलरी कैरी करें।