कॉलेज में दिखना है Stylish तो ये फैशन टिप्स करेंगी आपकी मदद
By: Ankur Tue, 19 Dec 2017 2:03:44
कॉलेज लाइफ हर किसी के लिए नयी होती हैं। अपनी स्कूल को छोड़कर कॉलेज की तरफ कदम बढ़ाते हैं। इस नयी लाइफ के साथ कुछ बदलाव आते भी हैं और कुछ लाने भी पड़ते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं कॉलेज में जाने के बाद लड़कियों के लिए जो कि कॉलेज में आकर्षक दिखना चाहती हैं और उन्हें अपने फैशन में बदलाव लाना होता हैं। अगर आप चाहती हैं कि कॉलेज में आपका लुक सबसे बेहतरीन हो तो पहले जान लें उन फैशन टिप्स के बारे में, जिससे कि आप आकर्षक दिख सकें।
* फिटिंग :
अधिकतर लड़कियां अपना फिगर को दिखाने के लिए सूट या अपनी कुर्ती को बहुत ज्यादा ही टाइट करवा लेती हैं। इस तरह के टाइट सूट से भले ही आपको एक परफेक्ट शेप मिल जाए, लेकिन आपको कॉलेज में पूरा दिन बैठने में और चलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा जबकि ढीला और लूज सूट भी आपके लुक को खराब कर देगा। इस कारण अपनी बॉडी के जैसे ही सूट को आपको पहनना चाहिए।
* फुटवेयर पर खास ध्यान :
आप चाहें कितना भी अच्छा ड्रेसअप करें लेकिन पैरों में अच्छा फुटवेयर नहीं पहना हो तो लुक बिगड़ सकता है। जहां हील्स हमेशा से ही लड़कियों की फर्स्ट चॉइस रही है वहीं फ्लैट फुटवेयर का क्रेज भी कम नहीं है। बेहतरीन लुक देने के साथ ये काफी कंफर्टेबल भी होते हैं।
* ऐसे कपड़े पहनें जिनको ज्यादा देखभाल की आवश्यकता न हो :
कॉलेज में समय काफी कीमती होता है। अगर कपड़े को हाथ से धोने की ज़रूरत पड़े तो इसे ना पहनें। कपड़ों के प्रकार के अनुसार उनकी देखभाल करें क्योंकि अच्छे से इनकी धुलाई ना करने पर ये खराब भी हो सकते हैं। अगर इनपर इस्तरी (ironing) की आवश्यकता हो तो भी इनका ज्यादा इस्तेमाल ना करें।
* सनग्लास के साथ कूल लुक :
इतनी गर्मी में जहां सनग्लास आंखों को राहत देता है, वहीं स्टाइलिश और कूल लुक भी देता है। वैसे आप काला चश्मा पहन कर कॉलेज में फुल टशन दिखा सकती हैं। चाहें तो कलरफुल चश्मे भी ट्राई कर सकती हैं।
* हेयरस्टाइल :
कॉलेज में आपको हर रोज नए हेयर स्टाइल देखने को मिल जाएंगे, लेकिन सभी हेयर स्टाइल आप पर भी अच्छे लगे यह जरूरी नहीं है। हेयर स्टाइल काफी हद तक फेस की बनावट पर निर्भर करते हैं। कुर्ते का नेक बड़ा होने पर बालों को खुला रखा जा सकता है। साथ ही अगर आप दुपट्टा ले रही हैं तो बालों को टाय करें या ब्रेड बना सकती हैं।