बेस्ट फ्रेंड की शादी में अगर आप दिखना चाहती है बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह तो अपनाए ये फैशन टिप्स
By: Kratika Wed, 17 Jan 2018 4:36:04
शादी जैसा कोई फंक्शन हो तो उसमें एथनिक लुक से अच्छा कुछ नहीं होता और आगर शादी बेस्ट फ्रेंड की हो तो क्या कहनें। त्योंहार पर चाहे आप वेस्टर्न कपडे पहनें लेकिन बेस्ट फ्रेंड की शादी में तो एथनिक लुक की ही जरूरत रहती हैं, और हो भी क्यों नहीं आपको भी तो लाइम लाइट चाहिए। अगर आप बार-बार एक ही लुक से परेशान हो चुकी हैं तो नए फैशनेबल लुक से बहुत कुछ सीख सकते हैं। तो आइये जानते हैं की बेस्ट फ्रेंड की शादी में किस तरह से तैयार हो कि दिखे बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह।
* शिफोन साड़ी :
ट्रैडिशनल वेयर में साड़ी एक ऐसा ऑप्शन होता है जिसमें वैराइटी की कोई कमी नहीं होती। आप वेडिंग थीम से मैच करता हुआ अपना आउटफिट तैयार कर सकती हैं। इसके साथ ही मैचिंग जूलरी पहनकर भी पहनें। अगर आप ये सोचकर कंफ्यूज हो रही हैं कि ऐसा क्या पहना जाए जिसमें आप सिंपल भी लगें और शादी-ब्याह के 'ड्रेस कोड' को फॉलो भी कर लें, तो आपकी समस्या का हल बॉलीवुड की 'फैशन चाइल्ड' सोनम कपूर ने पहले ही सुझा दिया है। जिस तरह उन्होंने फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में बेज और पेस्टल रंग की साड़ियों और बिना किसी भारी भरकम जूलरी के रॉयल लुक को पेश किया, वो बेशक काबिले तारीफ है। आप भी अच्छी सी शिफॉन साड़ी चुनें और साथ में हल्की डिजाइन वाली डायमंड जूलरी पहनें।
* फैशन जूलरी :
शादी-ब्याह जैसे खास मौकों पर अब लोग हीरे या सोने का गहना पहनने की बजाय फैशन ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। ये किफ़ायती भी होते हैं और आकर्षक भी। इनके साथ आप नीले, हरे, ऑफ व्हाइट या काले रंग का परिधान पहन सकती हैं। आमतौर पर लोग शादी के फंक्शन में चटक रंगों को तरजीह देते हैं। लेकिन फैशन जूलरी की बदौलत इन रंग के परिधानों में भी ब्लिंग फैक्टर जोड़ी सकती है। तो इस बार लीक से हटकर कुछ ट्राई करें और ट्रेंड सेटर बनें।
* कांजीवरम, चंदेरी : अगर आप दोस्त की शादी पर शुद्ध पारंपरिक अवतार में नज़र आना चाहती हैं तो कांजीवरम, चंदेरी या ब्रोकेड सिल्क का परिधान खरीदें। चाहें आप लगंहा पहनें या साड़ी, कोशिश करें वे इनमें से किसी फैब्रिक्स से बनी हों। इनकी टेक्सचर और शाइनिंग वेडिंग लुक के लिए परफेक्ट होती हैं। फिल्म '2 स्टेट्स' में मिंटी की शादी में आलिया भट्ट ने भले ही लुक को मिनिमल रखा हो, लेकिन उनके कपड़े बिलकुल पारंपरिक थे।
* लहंगा :
अगर होने वाली दुल्हन का शादी वाले दिन लहंगा पहनने का प्लान है और आपने भी अपने लिए लहंगा ही सेलेक्ट किया है तो ध्यान रखें आप दोनों के लहंगे का कलर अलग हो। इसके अलावा दुल्हन जितना हैवी डिज़ाइन वाला लहंगा भी न हो। हल्के लहंगे को जूलरी और सही मेकप के साथ कैरी करके खूबसूरत दिखा जा सकता है।
* अनारकली :
साड़ी और लहंगे के अलावा अनारकली का ऑप्शन भी है आपके पास, जिसे शादी वाले दिन पहनकर आप खूबसूरत और ग्लैमरस नज़र आ सकती हैं। इस सोच को निकाल दें कि दुल्हन की खास फ्रैंड हैं तो जबरदस्ती के एक्सपेरिमेंट्स करने ही हैं। मार्केट में हैवी वर्क वाले अलग-अलग तरह के अनारकली सूट्स मौजूद हैं। जिन्हें आप इंगेजमेंट से लेकर संगीत, मेंहदी और यहां तक कि शादी वाले दिन भी पहन सकती हैं।