गंजे पुरुषों के लिए खास दीवाली फैशन टिप्स...
By: Ankur Mon, 16 Oct 2017 5:24:51
दीवाली के इस पावन त्योंहार पर सभी अपनी साज-सज्जा पर अच्छे से ध्यान देते हैं। जिसमें कि पुरुषों द्वारा अपने बालों की सुन्दरता बढाने पर ख़ास ध्यान दिया जाता हैं। लेकिन जो पुरुष गंजे हैं, जिनके सिर पर बाल नहीं हैं उनका क्या? उनपर हर चीज़ तो अच्छी नहीं लगती, पर फैशन के ऐसे कुछ नुस्खे हैं जिन्हें अपनाकर गंजे लोग भी आकर्षक और बेहतरीन दिख सकती हैं। यह जरूरी नहीं है कि लंबे बालों वाले पुरूष ही सबसे अच्छे दिखते हैं। यदि आप गंजे हैं तो कुछ फैशन के टिप्सों को अजमाने से बेहद आकर्षक दिख सकते हैं। आपकी उम्र कोई भी हो ये टिप्स आपको बेहतरीन लुक्स दे सकती है।
# शेव :
यह नुस्खा उन गंजे पुरुषों के लिए जिनका सिर बड़ा और चेहरा आकर्षक होता है। अपने सारे बाल शेव कर लें और अपना नया लुक सबको दिखाएँ। यह तरीका काफी अच्छे से काम करता है और आप इस लुक में काफी जंचते भी हैं।
# ड्रेस :
गंजे लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि कपड़े में क्या पहनें और क्या नहीं। कपड़ों के सही चुनाव से आप अपना लुक बदल सकते हैं। ऐसे में आप गोल गले और वी नेक वाली टी-शर्ट न पहनें बल्कि कॉलर वाली टी-शर्ट पहनें। अच्छा लुक पाने के लिए आप कॉलर्ड शर्ट के साथ टाई भी पहन सकते हैं।
# बेसबाल टोपी :
यदि आप गंजे हैं तो बेसबाल वाली टोपी पहने। ये टोपी आपके चेहरे के आकार और लुक पर बेहद अलग प्रभाव डालती है। जिन लोगों के बाल समय से पहले कम हो गए हैं वे इस टोपी को पहन कर आकर्षक और स्मार्ट लग सकते हैं। बेसबाल वाली टोपी आपको हर जगह मिल सकती है।
# सनग्लासेस :
एक बेहतरीन लुक देने के लिए सनग्लासेस आपका सबसे अच्छा विकल्प हैं। सनग्लासेस पहन गंजे व्यक्ति के लिए काफी फायदेमंद होता है, पर सही सनग्लासेस का चुनाव भी काफी आवश्यक है। चौकोर (squares) फ्रेम्स की बजाय गोलाकार फ्रेम्स वाले सनग्लासेस चुनें।
# डार्क कलर :
डार्क कलर का इस्तेमाल बालों वाले ही नहीं गंजे पुरुष भी कर सकते है। यह सभी पर अच्छा लगता है। डार्क कलर के कपड़े पहनने से ये गंजे सिर के साथ कंट्रास्ट करेगा जिससे आप अच्छे लगेंगे।
# सेलेक्टिव कपड़े :
आप पर गहरे रंग की जींस और कोलर वाली टी -शर्ट काफी अच्छी लगेगी। काले रंग का ब्लेजर भी एक नया लुक देता है। हमेशा कपड़े फिटिंग के पहनें। सफेद रंग की टी-शर्ट भी अच्छा लुक देती है। जहां तक शर्ट की बात है कालर्ड शर्ट के साथ टाई भी अच्छा और बेहतरीन लुक देती है।