पुरुषों के लिए खास फैशन टिप्स पतले और लम्बे दिखने के लिए

By: Kratika Mon, 15 Jan 2018 3:45:11

पुरुषों के लिए खास फैशन टिप्स पतले और लम्बे दिखने के लिए

पुरुषों का मोटापन और कम लम्बाई दोनों ही ऐसी चीजें है जो व्यक्ति को शर्मिंदगी का अहसास दिलाती हैं। और अगर ये दोनों ही किसी व्यक्ति में एकसाथ हो तो उनके लिए खुद को लम्बा और पतला दिखाना एक मुश्किल काम हो जाता हैं। लेकिन अगर आप सही कपड़ों का चयन करें तो यह काम आसान हो सकता हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से पुरुष पतले और लम्बे दिख सकें। तो आइये जानते हैनी उन टिप्स के बारे में।

* स्किनी जींस : स्किनी जींस पहनने से भी आपकी लंबाई अधिक दिखेगी। साथ ही चिपकी हुई जिंस आपको पतला दिखने में भी मदद करती है। ये ना ज्यादा शॉर्ट और ना ज्यादा लॉन्ग होनी चाहिए क्योंकि इससे आपकी जांघें छिपी रहती हैं और घुटने हिस्सा दिखाई देता है।

fashion tips,tips for men,men to look taller tips,trends ,पुरुषों के लिए फैशन टिप्स,पुरुषों के फैशन,पतले और लम्बे दिखने के लिए खास फैशन टिप्स

* ढीले कपड़े न पहनें : ज्यादातर पुरुष मोटे होने के कारण ढीले कपड़े पहनते हैं, जिसके कारण लंबाई कम दिखती है। साथ ही ज्यादा चिपके हुए कपड़े भी न पहने। ऐसे कपड़े पहनें जिसमें अाप कम्फ़र्टेबल महिसूस हो। इसलिए ढीले कपड़े न पहनें।

* सीधी लाइनिंग वाली शर्ट : अगर आप सिंपल शर्ट की जगह सीधी लाइनिंग वाली शर्ट पहनेगे तो सामने वाले व्यक्ति को लंबे और पतले दिखेंगे।

* पैंट की लेंथ : अपने पैरों की लंबाई के कारण ही अधिक लंबा दिख सकते हैं, इसलिए अपने पैंट की सही लेंथ रखें। आपका पैंट घुटनों के नीचे अधिक मुड़ा न हो और न ही इसमें अधिक कपड़ें हों जो आपकी लंबाई को कम करते हों।

* सिर और गला : अगर आपकी हाइट छोटी और पतले है तो पूरी तरह से गलें को ढकने वाले कपड़े न पहने। आप ऐसे कपड़े पहनेंगे तो आपकी गर्दन नहीं दिखेगी, जिससे आपकी हाइट भी कम दिखेगी। इसलिए हमेशा वी आकार और गोल गले वाले टी-शर्ट या शर्ट ही पहनें ताकि आपकी गर्दन दिखें।

* जूतों पर भी ध्यान दें : अगर आपकी लंबाई कम है और आप अधिक लंबा दिखना चाहते हैं तो जूतों पर भी ध्यान दीजिए। सामान्य जूते आपकी वास्तविक ऊंचाई दिखाते हैं, इसलिए अधिक हील वाले जूते पहनें, इससे आपकी लंबाइ एक से डेढ़ इंच तक बढ़ सकती है। लेकिन अधिक ज्यादा ऊचे हील के जूते न पहनें, इससे आप असहज अनुभव कर सकते हैं।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com