Valentine Special : इस तरह करें खुद को तैयार कि नजर हटाना भी हो जाए मुश्किल
By: Priyanka Mon, 10 Feb 2020 6:17:37
वैलेंटाइन डे में बहुत कम वक्त बाकी है, ऐसे में आपको चिंता है कि उस दिन कैसे ख़ास और सुंदर दिखना है। क्योंकि वैलेंटाइन डे पर कोई महिला खूबसूरत न लगे ऐसा मानना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि अब अगर किसी को मेकअप पसंद ही न हो तो क्या किया जा सकता है। वैसे इस दिन हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में आप क्यूट या बोल्ड लुक अपनाकर अपने पार्टनर को प्रभावित कर सकती हैं, उसे दीवाना बना सकती हैं।भले ही आपकी उम्र कितनी भी हो कुछ चीजे आपके चेहरे को खूबसूरत बना ही देगीं।
आईलाइनर
अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए हर लड़की आईलाइनर का प्रयोग तो करती ही हैं। आईलाइनर लगाना भी एक कला है अगर आप सही से इसका प्रयोग नही करती है तो ये आपकी आखों को खूबसूरत बनाने के स्थान पर उसे और खराब कर सकती हैं। अगर आपने अपने चेहरे पर मॉश्चराइर लगाया है तो उसके तुरन्त बाद आईलाइनर का प्रयोग ना करें नही तो ये आपकी आंखों पर ज्यादा अच्छे से नही लगेगा और इसके अलावा फैलने का भी खतरा हो सकता हैं। तो इसके लिए अच्छा होगा की आप आईलाइनर का प्रयोग करने से पहले प्राइमर का प्रयोग जरुर कर लें और इसके बाद अपनी त्वचा को अच्छे से टोन कर लें।
मस्कारा
अगर आईमेकअप करते समय मस्कारे का प्रयोग न किया जाए तो इससे आंखों को फिनिशिंग लुक नहीं मिलता। अक्सर महिलाएं मस्कारे का प्रयोग तो करती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इसके इस्तेमाल का सही तरीका नहीं पता होता। मस्कारा लगाने का एक सही तरीका होता है। अमूमन महिलाएं मस्कारा लगाते समय पलकों को ऊपर कर लेती हैं, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं करना चाहिए। मस्कारा लगाते समय हमेशा पलकों को नीचे की तरफ रखें। इससे मस्कारा लगाना आसान हो जाता है और बेहतर तरीके से लगता है।
खूबसूरत ड्रेस
मेकअप के साथ-साथ अपनी ड्रेस पर भी ध्यान जरूर दें। एक खूबसूरत-सी ड्रेस, सेक्सी शूज और आकर्षक ज्वेलरी हर साल की तरह इस बार भी फैशन में इन है। अगर आप फैशन प्रेमी हैं, तो इन चीजों के साथ तरह के नए-नए प्रयोग करके अपने लुक को डिफ्रेंट व आकर्षक बना सकते हैं। पहनने में कंफर्टेबल और लुक में कूल होने के कारण जींस हर लड़की और लड़के की पहली पसंद होती है। जींस के साथ आप किसी भी प्रकार का पार्टी टॉप ट्राय कर सकते हैं।लड़कियां अपनी पार्टी ड्रेस को परफेक्ट बनाने के लिए उसके साथ पर्स, ब्रेसलेट व स्टिलेटोज पहन सकती है।
अच्छा हेयरस्टाइल
आजकल हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है और इसमें सिर्फ आपकी डेसिंग ही महत्वपूर्ण नहीं होती। बल्कि आपका हेयरस्टाइल भी पूरा लुक बदल देता है। अगर आपका हेयरस्टाइल अच्छा हो तो सिंपल सी डेस में भी आप खूबसूरत दिख सकती हैं। अक्सर देखने में आता है कि अगर लड़कियों को किसी का हेयरस्टाइल अच्छा लगता है तो वह उसे कॉपी करने में लग जाती हैं, लेकिन उन पर वह स्टाइल नहीं जंचता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हेयरस्टाइल आपके फेसशेप के अनुसार नहीं होता है।