कपूर सिस्टर्स का स्टाइलिश अंदाज बना देगा आपको दिवाना, देखें तस्वीरें
By: Kratika Maheshwari Tue, 16 June 2020 5:45:45
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की स्टाइल डीवा हैं। लोलो भले ही बॉलीवुड की फिल्में ना कर रही हों लेकिन वो स्टाइल के मामले में आज भी सबसे आगे हैं। फैशन और स्टाइल के लिए आप करिश्मा या करीना में से किसे फोलो कर सकती हैं ये आप इनके लुक्स को देखकर जान सकती हैं।आज हम आपको करीना और करिश्मा के एलीगेंट से लेकर हॉट और ग्लैमरस सारे लुक्स दिखा रहे हैं तो अब येआप ही फैसला कीजिये की कौन किस्मे ज्यादा जच रहा हैं ।
करीना-करिश्मा का बिकिनी लुक
अगर बात करिश्मा कपूर की की जाए तो वो अपनी बहन की तरह उतनी बोल्ड नहीं है। करिश्मा के कुछ ही बिकिनी लुक शेयर हुए हैं लेकिन करीना कपूर खान तो कई बार फिल्मों में बिकनी पहनकर चर्चा बटौर चुकी हैं। तो हॉटनेस की बात की जाए तो करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा से ज्यादा हॉट हैं।
करीना-करिश्मा का एथनिक लुक
इंडियन वियर आउटफिट्स दोनों बहनों पर ही खूब खिलते हैं।
करीना-करिश्मा का ग्लैमरस लुक
बात ग्लैमरस लुक की हो तो करीना कपूर इसमें भी पीछे नहीं हैं। बेबो बॉलीवुड पार्टी हो या फिर अवार्ड नाइट ज्यादातर स्लिट आउटफिट्स या फिर ऑफ शोल्डर ग्लैमरस ड्रेस में ही नज़र आती हैं जबकि करिश्मा को ग्लैमर से ज्यादा एलीगेंट लुक भाता है।
करीना-करिश्मा का साड़ी लुक
करीना और करिश्मा साड़ी एक ही तरह से स्टाइल करना पसंद करती हैं। बेबो साड़ी पहनने का कोई मौका नहीं छोड़ती वैसे आपको ये भी बता दें कि दोनों कपूर सिस्टर्स ज्यादातर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर साड़ी में ही नज़र आती हैं।
करीना करिश्मा का कैसुअल लुक
खूबसूरती के मामले में दोनों बहनें नंबर वन हैं।