मैक्सी ड्रेस का फैशन देगा सर्दियों में बेहतरीन लुक, इस तरह करें चुनाव

By: Priyanka Mon, 27 Jan 2020 12:32:25

मैक्सी ड्रेस का फैशन देगा सर्दियों में बेहतरीन लुक, इस तरह करें चुनाव

सर्दियों के मौसम में अगर आप वॉरड्रोप अपडेट करने के बारे में सोच रही हैं तो कंफर्ट का जरूर ध्यान रखें। इस मौसम के लिए आपके आउटफिट्स ऐसे हों जो आपको ठंड से भी बचाये और आपका फैशन कोशंट भी कम न होने पाए। ऐसा ही एक बढ़िया ऑप्शन है मैक्सी ड्रेस। यह ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं और स्वेटर के साथ पहनने से आपको कंफर्ट भी देता है। मैक्सी ड्रेसेज में आपको कई तरह के ऑप्शंस मिल जाएंगे। इनका चुनाव करते वक्त कलर से लेकर टेक्सचर तक सारे ऑप्शंस देख लें।

maxi dress fashion,winter fashion,fashion tips,fashion trends,growing trend of maxi dress,floral print maxi dress,maxi dress , मैक्सी ड्रेस का फैशन, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

फ्लोरल प्रिंट

फ्लोरल प्रिंट हर मौसम में काफी सुंदर दिखता है। वॉरड्रोब में एक फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस रखें। इसकी लेंथ आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।

बेल्ट विथ मैक्सी ड्रेस

बेल्ट से ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा, बल्कि आपकी बॉडी एक बराबर तरीके से डिवाइड होगी और आप लंबी दिखेंगी। साथ ही इससे आपके लोअर बॉडी पार्ट को लेंथ मिलेगी और आपके पैर लंबे दिखेंगे और आप लंबी नज़र आएंगी।


maxi dress fashion,winter fashion,fashion tips,fashion trends,growing trend of maxi dress,floral print maxi dress,maxi dress , मैक्सी ड्रेस का फैशन, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

ज़्यादा वॉल्यूम या ढीली-ढाली ना हो

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी मैक्सी ड्रेस चुनें उसमें ज़्यादा वॉल्यूम या ढीली-ढाली ना हो। इससे आप ना सिर्फ छोटी,बल्कि हैवी भी नज़र आएंगी। स्लिम फिट मैक्सी ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। इसमें आप लंबी दिखेंगी।

मोनोक्रोम

आप कोई सिंगल डार्क कलर वाली या मोनोक्रोम मैक्सी ड्रेस पहनें। इससे बॉडी को सिंगल फ्रेम लुक मिलेगा जिससे आप लंबी नज़र आएंगी। ब्लैक, रॉयल ब्लू, ग्रीन, रेड जैसे डार्क कलर्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन्स हैं।


maxi dress fashion,winter fashion,fashion tips,fashion trends,growing trend of maxi dress,floral print maxi dress,maxi dress , मैक्सी ड्रेस का फैशन, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

प्रिंट्स

अगर आपकी कम हाईट है, तो हमेशा वर्टिकल स्ट्राइप्स पहनें। इससे आपको लेंथ मिलेगा और आप लंबी नज़र आएंगी और परफेक्ट लुक मिलेगा। वहीं, अगर आप प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहन रही हैं, तो छोटे प्रिंट्स चुनें। बड़े प्रिंट्स आपकी कम हाईट को उभारने का काम करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com