हर लड़की को पसंद आते हैं इन 5 बॉलीवुड फिल्मों के स्टाइल ट्रेंड्स
By: Priyanka Thu, 30 Apr 2020 4:19:56
कई बॉलीवुड फिल्मों में फिल्म की स्क्रिप्ट में भी कोई दम नहीं होता और कई बार फिल्म की स्टोरी को समझना काफी मुश्किल होता है । मगर फिल्म में स्टार्स का वॉर्डरोब इतना ग्लैमरस होता है कि उन्हें बड़े पर्दे पर देखकर टिकट का पैसा वसूल तो हो ही जा ता है। इस बात से तो कोई इंकार नहीं कर सकता कि हमें ज़्यादातर फैशन इंस्पिरेशन और फैशन आइडियाज़ हिंदी फिल्मों से ही आते हैं।कई फिल्में ऐसे कई ट्रेंड्स को जन्म दिया है, जो आगे चलकर कॉलेज जाने वाली और टीनेजर लड़कियों के वॉर्डरोब में देखे गए हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिन्होनें फैशन जगत में नए आइडिया दिए।
जवानी जानेमन
इस फिल्म में अलाया फर्नीचरवाला से लेकर तब्बू से कुबरा सैत तक, फिल्म का ऐसा एक भी किरदार नहीं है जिसका वॉर्डरोब तारीफ के काबिल ना हो, यहां तक की सैफ का वॉर्डरोब भी कमाल है। अलाया और तब्बू का कूल, बोहो वाइब वाला हिप्पी वॉर्डरोब फिलहाल हर लड़की की विशलिस्ट पर होगा।
ज़ीरो
फिल्म में कैटरीना का वॉर्डरोब इतना ग्लैमरस है कि उन्हें बड़े पर्दे पर देखकर टिकट का पैसा वसूल तो हो ही जाता है। फिल्म में उनका किरदार एक परेशान एक्ट्रेस का है जो अपने करियर में एक मुश्किल दौर से गुज़र रही है, मगर उनके कपड़ों से उनका सेलेब्रिटी स्टेटस साफ झलकता है। फिल्म में इन्होंने सीक्विन ड्रेसेज़, ब्राइट पैंटसूट्स और काफी कैज़ुअल कपड़े पहनें हैं जिन्हें हम शायद सिर्फ सपनों में ही पहन सकते हैं।
वीरे दी वेडिंग
बेबो, सोनम, स्वरा और शिखा के लुक्स से साउथ दिल्ली की अमीरी साफ नज़र आ रही थी। फिल्म में काफी सीक्विन्स, डिज़ाइनर आउटफिट्स और ब्लिंगी कपड़े देखने को मिले, लेकिन सब के सब कमाल थे। इस फिल्म में इतना ज़्यादा ग्लैमर, फैशन और स्टाइल था कि एक बार तो हमें लगा कि हम कोई फैशन शो ही देख रहे हैं।
कलंक
फिल्म में हमें कई कमाल के कुर्ते, सलवार और साड़ियां देखने को मिली हैं और जूलरी से तो जैसे आंखों को ठंडक मिल गई। फिल्म में कपड़ों और गानों के अलावा देखने के लिए ज़्यादा कुछ खास नहीं था।
पति, पत्नी और वो
फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे दोनों का ही वॉर्डरोब काफी ग्लैमरस था और फिल्म की कहानी कानपुर पर बेस्ड है, जिससे साफ होता है कि समय के साथ छोटे शहरों का फैशन सेंस भी बदल रहा है। हालांकि हम समझ सकते हैं कि फिल्म में अनन्या का किरदार एक उभरती फैशन डिज़ाइनर का है।