हर ड्रेस की खूबसूरती बढ़ाता है दुपट्टा, जानें इसके 5 अलग-अलग लुक के बारे में
By: Priyanka Mon, 18 Nov 2019 1:10:13
दुपट्टा हर आउटफिट्स को पूरा कर ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ाता है। ऑफिस में पहनने वाले सलवार-सूट से लेकर शादी के लहंगे तक में दुपट्टे का लुक बहुत मायने रखता है।आजकल मार्केट में सूट से ज्यादा महंगे दुपट्टे होते है।आज हम आपको मार्केट में पौपुलर दुपट्टों के बारे में बताएंगे, जिसे आप वेडिंग से लेकर औफिस तक कहीं भी ट्राय कर सकते हैं। साथ ही ये आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे…
फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा है परफेक्ट
अगर आप औफिस के लिए सिंपल सूट या फिर किसी पार्टी के लिए सिंपल सूट ट्राय कर रहे हैं तो ये प्रिंटेड दुपट्टा आपके लिए अच्छा औप्शन है। ये आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी बनाने में मदद करेगा। फ्लावर प्रिएन्टेड दुप्पटे का बेस कलर हमेशा लाइट होना चाहिए जैसे वाइट, पिंक।
ब्राइडल लहंगे के साथ दुपट्टा
आजकल मार्केट में कईं तरह के पैटर्न वाले दुपट्टे मिलते हैं, जिसमें नेट के दुपट्टे भी काफी पौपुलर हैं। अगर आप अपनी वेडिंग लहंगे के साथ हैवी दुपट्टा तलाश रही हैं तो नेट या शिफॉन का दुप्पटा काफी सही रहेगा। आजकल ब्राइडल दुप्पटो पर गोटा-पट्टी का काम काफी पसंद किया जा रहा है।
कंट्रास्ट दुपट्टा
आजकल कौंट्रास्ट लुक काफी पौपुलर है। सूट किसी और कलर का और दुपट्टा किसी और का फैशन ट्रैंड में हैं अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो इस लहंगे की तरह सिंपल पिंक लहंगे के साथ ग्रीन या ग्रे का कौम्बिनेशन बनाकर लहंगा ट्राय कर सकते हैं आजकल कंट्रास्ट में पहनने के लिए सिंपल सूट के साथ गहरे रंग के बनारसी दुप्पटे भी फैशन में है।
बंधेज दुप्पटे
मार्केट में आपको कईं तरह के दुपट्टे मिलेंगे, जिसमें राजस्थानी दुपट्टों जिनमे चुनरी,बंधेज और लेहरिये की प्रिंट होती है, की काफी वैरायटी मिलेगी, जिसे गर्ल्स काफी पसंद करती हैं। आप ऐसे दुपट्टों को औफिस से लेकर वेडिंग पार्टी तक कहीं भी ट्राय कर सकते हैं।
मिरर पैटर्न वाला दुपट्टा
आजकल मार्केट में मिरर वाले दुपट्टे काफी पौपुलर है। मिरर वर्क वाले ये दुपट्टे आपके किसी भी सिंपल सूट को पार्टी वियर बना सकते हैं। सिंपल सूट के साथ मिरर पैटर्न वाला दुपट्टा आपके लुक पर चार चांद लगा देगा।