फैशन मंत्र जो बना देंगे आपको स्टाइलिश और Cool...

By: Ankur Sat, 02 Dec 2017 3:13:05

फैशन मंत्र जो बना देंगे आपको स्टाइलिश और Cool...

अमूमन फैशन को महिलाओं से जोड़कर ही देखा जाता है लेकिन ऐसा सोचना सही नहीं है। जिस तरह महिलाओं का फैशन है, ठीक उसी तरह पुरुषों का भी फैशन है। ज्यादातर पुरुष इस ओर ध्यान ही नहीं देते हैं और सिर्फ पैंट-शर्ट को एक सेट फॉर्मेट में पहनकर बाहर निकल जाते हैं लेकिन छोटी-छोटी बातें ध्यान में रखकर आप भी पहले से कहीं अधिक आकर्षक नजर आ सकते हैं। एक पुरुष जिसने ढंग के कपड़े पहने हों, अक्सर उसके प्रति लड़कियों के साथ-साथ खुद पुरुष भी आकर्षित हो जाते हैं। स्टाइलिश और अच्छी ड्रेसिंग से इंसान का चरित्र पता चलता है। कई पुरुष अपने कपड़ों और फैशन पर कोई ध्यान नहीं देते। आइए आज आपको इस आर्किटल में बताते हैं कि पुरुषों को किस तरह के फैशन टिप्स को ध्यान में रखकर ड्रेसिंग करनी चाहिए, जिससे आपके अंदर एक अलग सा आत्मविश्वास आएगा।

* फिटिंग की शर्ट पहनें लेकिन उसे खरीदने से पहले ट्राई जरूर करें। कहीं ऐसा न हो कि वह टाइट फिट हो और जब आप उसे पहनकर बैठें तो वह ऊपर उठ जाए।

dressing tips,fashion tips,men fashion,mens fashion,latest fashion tips

* कई पुरुषों की आदत होती है कि वह एक ही कपड़ों को कई बार पहनते हैं। यह अच्छी बात नहीं है। फेड और पुराने कपड़ों को आज ही अपनी अलमारी से अलग करें।

* कई लोगों को इस बात की गलतफहमी होती है कि चमकदार कपड़े पहनने से दूसरे लोगों को वह पसंद आते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल गलत है। इसलिए हमेशा साफ सुथरा और सिंपल रहना चाहिए।

* अगर आप जैकेट पहनते हैं तो आपको इसे पहनने का सही तरीका पता होना चाहिए। जैकेट की टॉप बटन कुछ समय बंद होनी चाहिए। मिडिल बटन हमेशा बंद होने चाहिए और सबसे नीचे के बटन को कभी भी बंद नहीं करना चाहिए।

* अगर आप शर्ट की बांह को फोल्ड करते हैं तो आपको इसे फोल्ड करने का सही तरीका पता होना चाहिए। शर्ट को कफ़ के आकार में ही फोल्ड करना चाहिए।

* अगर आप इस बात को जान लें कि आप पर किस तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं तो ऐसे में आप उन कपड़ों को ज्यादा अच्छे से पहन सकते हैं। अगर आप गोरे हैं तो आप पर हर तरह के कपड़े जंचते हैं, लेकिन अगर आपका रंग थोड़ा दबा हुआ है तो आपको सोच समझ कर अपने कपड़ों का चयन करना चाहिए।

* अगर आप सूट खरीद रहे हैं तो रेडिमेड लेने से बेहतर होगा कि आप टेलर से सिलवाएं। इससे फिटिंग अच्छी आएगी।

* जूते हमेशा अच्छी क्वालिटी के और सही शेप के ही खरीदें। अगर आपने सूट पहन रखा है तो बैठते समय कोट के सारे बटन्स खोलकर ही बैठें। बहुत से लोग बेल्ट को मोड़कर रख देते हैं लेकिन इससे बेल्ट पर निशान आ जाएंगे। उन्हें हमेशा लटकाकर रखें। टाई न तो छोटी हो और न ही बड़ी। टाई को हमेशा बेल्ट के बकल से टच करते हुए बांधें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com