जीन्स के ये ट्रेंडी स्टाइल करें अपने वार्डरोब में शामिल, खिंचेगी सभी की निगाहों को अपनी ओर

By: Priyanka Wed, 22 Jan 2020 3:30:22

जीन्स के ये ट्रेंडी स्टाइल करें अपने वार्डरोब में शामिल, खिंचेगी सभी की निगाहों को अपनी ओर

जीन्स एक ऐसा परिधान है, जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक, पुरूष से लेकर महिलाओं तक हर कोई पहनना पसंद करता है। इसे आप टी−शर्ट से लेकर शर्ट, टॉप यहां तक की कुर्ती के साथ भी आसानी से टीमअप कर सकते हैं। वैसे तो जीन्स हर किसी की वार्डरोब में आसानी से मिल जाती है, लेकिन अगर आप अपने वार्डरोब को और भी अधिक स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो इन जीन्स को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाएं। तो चलिए जानते हैं लेटेस्ट जीन्स स्टाइल के बारे में−

different types of jeans,jeans fashion,fashion tips,fashion trends,trendy jeans,high waist jeans,low waist jeans,skinny jeans ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, अलग- अलग तरह की जीन्स को करें वार्डरोब में शामिल

हाई वेस्ट जींस

हाई वेस्ट जींस कभी भी टेंड से आउट नहीं होती और अगर आप इस जींस में इनवेस्ट करती हैं तो आपको कभी भी निराश नहीं होना पड़ेगा। इस तरह की जींस हर तरह के बॉडी टाइप व शेप पर जंचती है। आप इस जींस को और भी अधिक टेंडी बनाने के लिए प्लेन हाई वेस्ट जींस खरीदने के स्थान पर पैचवर्क, स्टड्स, क्रॉप्स या प्रिंटेड हाई वेस्ट जींस खरीदें।

स्लिम-फिट जींस


स्लिम-फिट जींस की कई ऐसी खूबी है, जिनके कारण लोग इन्हे लेना अधिक पसंद करते हैं, ये आपके फैशन और आराम के बीच संतुलन बनाये रखती है। ये काफी स्टाइलिश तो होती हैं, उतना ही आराम दायक भी होती हैं। इन्हे पहनने से आपको किसी प्रकार की वाधा भी नहीं आती है और आप स्वतंत्र रूप से अपना काम भी कर सकते हैं और जैसे चाहें वैसे इन्हे पहन के उठ, बैठ, दौड़ सकते हैं।

different types of jeans,jeans fashion,fashion tips,fashion trends,trendy jeans,high waist jeans,low waist jeans,skinny jeans ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, अलग- अलग तरह की जीन्स को करें वार्डरोब में शामिल

क्रॉप्ड जींस

इस जींस की खासियत यह है कि हर उम्र की महिला पर यह जींस फबती है। इस जींस की लेंथ आपके एंकल तक नहीं होती, बल्कि यह घुटनों से नीचे और एंकल से थोड़ा उपर होती है। अपनी लेंथ के कारण ही यह एक कूल लुक देती है।

मिक्स डेनिम शेड्स

यह डेनिम का सबसे नया और जबरदस्त डिजाइन है। इस जींस में कई शेड्स होते हैं। अगर आप अपने लुक को एक्सपेरिमेंटल बनाना चाहती हैं तो यह जींस आपके लिए ही है। इस तरह की जींस को कई तरह से मिक्स एंड मैच करके पहना जा सकता है साथ ही यह दिखने में भी काफी कूल लगती है।

different types of jeans,jeans fashion,fashion tips,fashion trends,trendy jeans,high waist jeans,low waist jeans,skinny jeans ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, अलग- अलग तरह की जीन्स को करें वार्डरोब में शामिल

हेम डिटेल्स

यह जींस सिंपल होने के बावजूद भी काफी स्टाइलिश लगती हैं। इस तरह की जींस वैसे तो सिंपल होती हैं, लेकिन जींस के हेम को स्टाइलिश बनाया जाता है। जींस के एंड पर बो लुक, कट्स या फेदर आदि का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण पूरी जींस का ही लुक बदल जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com