खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए, इस तरह कैरी करें मांग टीका
By: Priyanka Wed, 06 May 2020 3:03:05
गहनों के बिना इंडियन ब्राइड्स का श्रृंगार अधूरा माना जाता हैं। हर लड़की अपनी ड्रेस के साथ ज्वेलरी भी यूनिक और स्टाइलिश चूज करती है। ज्वेलरी में बात अगर मांग-टीका की करें तो यह किसी भी ड्रेस को और भी ग्रेस देता है। हैवी या सिंपल, लड़कियां अपनी पंसद के हिसाब से मांग-टीका पहनना पसंद करती है लेकिन इसका डिजाइन्स कुछ यूनिक हो तो बात ही अलग है। मांग टीके से आपके हेयरस्टाइल और लुक को एक नई ग्रेस मिलती है । तो आइए जानते हैं कि मांग टीके को कैसे कैरी किया जाए।
पर्ल डिज़ाइन के मांग टीका
अगर आप लाइट वेट मांग टीका पहनना चाहती हैं तो पर्ल डिज़ाइन के मांग टीका से बेस्ट और कुछ नहीं है। पदमावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्मों में कई तरह के डिज़ाइन की ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी हैं लेकिन एक अवार्ड नाइट में जब वो मांग टीका को इस तरह से स्टाइल करके पहुंची थी तो मार्केट में इस डिज़ाइन की डिमांड काफी बढ़ गयी थी।
इंडियन हो या वेस्टर्न हर जगह फिट
मांग टीके की खास बात ये है कि यह इंडियन हो या फिर वेस्टर्न हर ड्रेस पर परफेक्ट मैच करता है। वैसे भी आजकल के यूथ को वेस्टर्न में इंडियन का फूजन मिक्स करना बहुत पसंद होता है। अगर आप पार्टी में लॉग ड्रेस या वेस्टर्न गाउन कैरी कर रहीं हैं। इस गाउन के साथ ऐसा मांग टीका जिसका बीच वाला हिस्सा हैवी और बाकि की आउटलाइन पतली चैन से बना हो, ट्राई कर सकती है। अगर आप गाउन पहन कर बोर हो चुकी हैं तो किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ लाइट वेट का टीका कैरी कीजिए। ऐसा करने से सबका ध्यान आपकी ओर जाएगा।
जीन्स पर भी परफेक्ट
शादी की क्यों इस सीजन में आपकी बहन या कोई खास सहेली गुड न्यूज भी तो देने वाली हो सकती है। अगर आप अपनी दोस्त की गोदभराई की रस्म में जा रही हैं और कन्फयूज हैं कि क्या पहनें। या ये सोच रही हैं कि आपको ढेर सारे पैसे खर्च करके महंगे कपड़े खरीदने पड़ेगे। तो ज्यादा सोचिए मत आप अपनी रेगुलर जीन्स पर एक प्यारा सा टॉप कैरी कीजिए और इस पर हैवी मांग टीका पहनिए, ये आपको एक अलग और परफेक्ट लुक देगा। जीन्स पर मांग टीका कैरी करने के बाद किसी का ध्यान आपके टॉप या जूतों पर नहीं जाने वाला, सब आपके लुक की तारीफ करते हुए नजर आएंगे।
पटियाला टीका
बेस साइज बड़ा होने के कारण यह आपके पूरे माथे को कवर करता है। ट्रैडीशनल और इंडो – वैस्टर्न दोनों ही ऑउटफिट के साथ फबता है। पटियाला टीके की एक खास बात ये होती है कि आप इसको अपनी शादी के अलावा दोस्त की शादी, किसी खास फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं। इसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है।
बरोला
बरोला मांग टीके की सिर्फ एक ही पहचान है कि यह आगे से चौड़ा नहीं बल्कि गोल होता है। इसे पहनकर आप खुद को एक प्रॉपर रायल टच दे सकती हैं।बरोला की खास बात ये होती है कि यह वजन में काफी हलका होता है और आसानी से कैरी किया जा सकता है।आप बरोला को सिर्फ लहंगे नहीं बल्कि बनारसी साड़ी, सूट या फिर किसी भी राजस्थानी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। यह दिखने में जितना प्यार होता है, लोगों को उतना ही भाता है।