जाने चश्मे का चुनाव कैसे करें चेहरे के अनुसार

By: Kratika Thu, 07 Dec 2017 5:35:31

जाने चश्मे का चुनाव कैसे करें चेहरे के अनुसार

आजकल की दुनिया डिजिटल दुनिया बन गई है जिसमे सभी काम कम्प्यूटर के द्वारा किया जाता है जिससे आपकी आँखों पर बहुत जोर पड़ता है। जिसके कारण आपकी आंखे बहुत कमजोर हो जाती है जिसके लिए या तो आपको चश्मा पहनना होता है या लैंस लेकिन खास बात यह है की अपने जिस चश्मे को अपने लिए चुना है वो आप पर सुट कर रहा है या नहीं। अगर आप इतने लंबे वक्त से चश्मा पहन रहे हैं कि वो आपके चेहरे का हिस्सा लगने लगा है तो जरूरी है कि आपके चश्मे का फ्रेम सही हो। इससे आप अपने चश्मिश लुक के बावजूद ग्लैमरस और फैशनेबल लग सकते हैं। अगली बार जब आप चश्मा खरीदने जाएं तो अपने चेहरे के हिसाब से चश्मे का फ्रेम चुनें।

हर चेहरे पर एक ही चश्मा अच्छा लगे यह जरूरी नहीं है। हर चेहरे की रूप, आकृति और रंग के हिसाब से अलग-अलग तरह के चश्में डिजाइन किए जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं अलग-अलग चेहरों के लिए अलग-अलग चश्मों के बारे में।

sunglasses,trendy sunglasses,fashion trends,fashion tips,simple fashion tips

* राउंड शेप (गोल फेस) : रेक्टेंगुलर फ्रेम्स आपके फेस को काफी सूट करेंगे। ये फेस के सॉफ्ट फीचर्स को शार्प करके लुक को संतुलित करने का काम करते है जिससे चेहरा लम्बा और स्लिम दिखता है। रेक्टेंगुलर फ्रेम्स में ऐसे डिज़ाइन चुनें तो पतले हो और चीकबोन्स के ऊपर हो। आपके फ्रेम में brow bars भी हो के चेहरे को परफेक्ट लुक देने में मदद करते है। आप कलर्ड फ्रेम्स भी चुन सकते है।

* चौकोर चेहरा : अगर आपका चेहरा चौकोर है जिसमें चीकबोन, माथा और जॉ लाइन सब एक दूसरे के बराबर हैं तो आपको गोल फ्रेम लेना चाहिए, जो आपकी नाक पर टिके। जैसा कि हैरी पॉटर स्टाइल फ्रेम होता है, ये चेहरे पर बैलेंस बनाता है।

* आयताकार चेहरा
: आयताकार चेहरे के लिए यदि आप चश्मा लेते हैं तो ऐसे चेहरे पर थोड़े वर्क, डिजाइन और कंट्रास्ट वाले चश्मे अच्छे लगते हैं। इसके अलावा आयताकार चेहरे के लिए चश्मा लेते समय ध्यान रखे की चश्मे का ब्रिज अधिक लंबा न हो।

* हार्ट शेप
: रेक्टेंगुलर, ओवल या राउंड आप किसी भी फ्रेम को चुन सकते है लेकिन एक बात ध्यान रखें की फ्रेम ऊपर की बजाए नीचे से चौड़ा होना चाहिए। ये आपके चेहरे के निचले हिस्से में चौड़ाई ऐड करके उसे बैलेंस करते है। साथ ही बहुत लाइट कलर के फ्रेम्स चुनें।

* लंबा चेहरा : अगर आपका चेहरा लंबा है तो आप आसानी से ओवर साइज़ फ्रेम पहन सकते हैं, खासतौर पर वो जो आपके चेहरे से ज्यादा चौड़े होते हैं। ऐसे फ्रेम न पहने जो बहुत छोटे होते हैं।

* अंडाकार चेहरा : अगर आपका चेहरा अंडाकार है जिसमें चेहरे की लंबाई ज्यादा और चौड़ाई कम हो तो आप किसी भी शेप का फ्रेम लगा सकते हैं। वैसे शील्ड शेप फ्रेम सबसे अच्छा लगेगा। चेहरा जितना गोल होता है फ्रेम उतना कोणीय (angular) होना चाहिए।

* तिकोने चेहरा : तिकोने चेहरे पर अधिकतर ऐसे चश्मे अच्छे लगते हैं जिनका नीचे का हिस्सा अधिक चौड़ा होता है। इसके अलावा तिकोने चेहरे पर रिमलेस चश्मे भी जचते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com