चेहरे के अनुसार चुने आभूषण, अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाए

By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 May 2017 08:23:49

चेहरे के अनुसार चुने आभूषण, अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाए

आभूषण खरीदते समय अपने चेहरे के आकार को जरूर ध्यान में रखें, जिससे जब आप इसे पहने तो यह आपके ऊपर खिले भी और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाए। कान के आभूषण और हार के डिजाइन ऐसे होने चाहिए जो आपकी जॉ लाइन और चेहरे की लंबाई के अनुरूप हो।

एक ई-कॉमर्स पोर्टल के संस्थापक व सीईओ कपिल हेतमसरिया और मिनावाला (हीरे के आभूषणों का शोरूम) के क्रिएटिव डायरेक्टर शहजाद जावेरी ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

fashion tips,deciding jewelry according to your face,what jewelry suits what kind of face,different jewelry for different face cuts

- गोल चेहरे वाली महिलाओं को ऐसे आभूषण पहनने चाहिए, जो उनके चेहरे को थोड़ा लंबा आकार का दर्शाए। नेरो शैंडेलियर और टीयरड्रॉप ईयररिंग (लंबी लटकन वाली बालियां) पहननी चाहिए।

- रेक्टेंग्युलर (आयताकार) चेहरे के आकार वाली महिलाओं को गोल बटन ईयररिंग्स पहननी चाहिए। डेंटी ईयररिंग (छोटे टॉप्स या छोटी बालियां) भी ऐसी महिलाओं पर जंचती हैं।

- अंडाकार यानी ओवल शेप चेहरे वाली महिलाएं कई तरह के प्रयोग कर सकती हैं, इस आकार वाली महिलाएं बड़े झुमके और बड़ी बालिया पहन सकती हैं, जो इन पर खूब खिलेगा।

- स्क्वेयर (चौकोर) आकार के चेहरे वाली महिलाओं को बहुत बड़े और भड़कीले ईयररिंग पहनने से बचना चाहिए, वे लांग ड्राप्स, उनके चेहरे को लंबा दिखाने वाले नैरो ईयररिंग, गोल बाले पहन सकती हैं, जिसेस उनकी जॉ लाइन सही रूप में नजर आए।

- ट्राएंगल शेप के चेहरे वाली महिलाएं आसानी से दिल के आकार या पान के पत्ते के आकार वाले झुमके, ईयरकफ्स पहन सकती हैं। गले के हार के रूप में वे कई लेयर वाले या सिंगल चेन पहन सकती है। वी लाइन वाले हार ज्यादा अच्छे लगेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com