इन 5 तरीकों से करें अपने बालों को कलर, मिलेगा आकर्षक लुक

By: Priyanka Sat, 04 Jan 2020 5:26:51

इन 5 तरीकों से करें अपने बालों को कलर, मिलेगा आकर्षक लुक

अक्सर महिलाएं अपने लुक को बदलने के लिए काफी उत्सुक रहती हैं। उनके लुक में यह बदलाव अक्सर हेयर स्टाइल से शुरू होता है। क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी में अगर आप भी एक डिफरेंट लुक के साथ जाना चाहती हैं। तो अपने स्ट्रेट बालों को कलर करके अपने लुक में बदवाल ला सकती हैं। और इसके लिए आपको पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं है, हम आपको बताएंगे आप घर पर ही अपने बालों को कैसे कलर कर सकती हैं।

trend of curls,curly hair,curly hair fashion,fashion tips for curly hair,ways to curl your hair at home,fashion tips ,फैशन टिप्स, 5 तरीकों से करें अपने बालों को कलर, कलर करे बालों को

गीले बालों को पिन और कर्ल करना

अपने बालों पर अच्छी तरह से शैम्पू करें और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। कंडीशनर लगाने से बाल स्मूथ और बाउंसी हो जाते हैं और आप जैसा चाहें वैसा लुक देने के लिए तैयार हो सकती हैं। अब बालों से पानी निचोंडने के बाद पिन और कर्ल से बालों को टाई कर लें। इन्हें सूख जाने तक बंधा रहने दें। बाद में खोल दें। आपके बाल कर्ली निकलेंगे।

सुनिश्चित करें कि आपके बाल पूरी तरह से सूखे हुए हैं

अगर आप अपने बालों को कर्ल करने के लिए कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल कर रहीं है तो ध्यान रखे कि कर्लिंग आयरन गीले बालों को अधिक नुकसान पहुँचा सकती है क्योंकि गर्माहट से पानी तीखे रूप से भाप बन जाता है। पहले अपने बाल पूर्ण तरह से सुखा लें एवं सुरक्षित रहें। सभी नम स्थानों पर ब्लो ड्रायर चलाकर बाल सुखा लें।

trend of curls,curly hair,curly hair fashion,fashion tips for curly hair,ways to curl your hair at home,fashion tips ,फैशन टिप्स, 5 तरीकों से करें अपने बालों को कलर, कलर करे बालों को

हॉट रोलर्स

अगर आपके जल्दी ही कर्ली बाल चाहिए और समय की कमी है तो हॉट रोलर्स का सहारा लें। इन रोलर्स की मदद से अपने बालों को कर्ल करें। बाद में उंगलियों की मदद से उन्हें सुलझा लें।

हीट प्रोटेक्टर स्प्रे का इस्तेमाल करें


अगर आप नियमित रूप से अपने बालों पर गर्माहट पैदा करने वाले यंत्र का उपयोग करते हैं, तो आपको एक हीट प्रोटेक्टर स्प्रे का उपयोग करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन ज्यादा तापमान के यंत्रों की वजह से आपके बालों को हो रहे नुकसान से बचाने हेतु एवं उन्हें बेजान अथवा सूखे दिखने से बचाने के लिए, आपको इस स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। बस कर्लिंग से पहले अपने बालों पर स्प्रे को धीरे से लगाएँ। हीट प्रोटेक्टर स्प्रे अधिकांश दवा की दुकानों और बाल सैलून में पाया जा सकता है।

चोटी

कई लोगों को यह तरीका रास नहीं आता है कि उन्हें सिर पर गर्म हीट लगे या उनके बालों को रोलर्स से कर्ली किया जाएं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो रात में अपने बालों पर बिना ऑयल लगाएं कसकर कई चोटियां बना लें। सुबह इन चोटियों को खोल दें और देखें, आपके बाल कितने प्यारे लगेंगे। यह ट्रिक लम्बे बालों के लिए सबसे ज्यादा कारगर होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com