फंक्शन के अनुसार करें कॉकटेल रिंग्स का चुनाव

By: Kratika Maheshwari Thu, 16 July 2020 2:54:15

फंक्शन के अनुसार करें कॉकटेल रिंग्स का चुनाव

ज्वैलरी में रिंग भी काफी खास होती हैं जो हाथों की खूूबसूरती बढ़ाने में मदद करती है। वैसे तो रूटीन में नॉर्मल रिंग्स पहनी जाती हैं लेकिन बात शादी-ब्याह की आती हैं तो ऐसे में लड़कियां बड़े साइज की व यूनिक डिजाइनर रिंग्स पहनना पसंद करती हैं जिसे कॉकटेल रिंग्स भी कहा जाता हैं। यह रिंग्स बाकी अंगुठियों के मुकाबले साइज में बड़ी होती हैं जो हर डिफरैंट डिजाइन्स में आसानी से मार्कीट में उपलब्ध होती हैं। अगर आप भी कॉकटेल रिंग्स पहनने की शौकीन हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं जो आप खूब पसंद आएंगे। कोई फंक्शन हो या खुद की वेडिंग, हर पर मौके पर इन रिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

cocktail rings fashion tips,cocktail rings latest designs,fashion tips,fashionable rings,cocktail rings ,कॉकटेल रिंग्स, फैशन टिप्स, कॉकटेल रिंग्स फैशन टिप्स, कोई भी फंक्शन के लिए  ट्राई करें ये कॉकटेल रिंग्स

- कॉकटेल रिंग में राउंड शेप सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। अगर आप डायमंड स्टडेड कॉकटेल रिंग लेना चाहती हैं, तो वाइट, ब्लैक, शैंपेन, ब्लू, ब्लैक कलर के डायमंड की ज्यादा डिमांड है।

- थ्री रो डायमंड रिंग, मॉडर्न स्नेक डायमंड रिंग, डायमंड रिंग में सिंगल ब्राइट स्टोन वाली रिंग और एनिमल के साथ फ्लॉवर्स की शेप वाली रिंग्स काफी पसंद की जा रही हैं।

cocktail rings fashion tips,cocktail rings latest designs,fashion tips,fashionable rings,cocktail rings ,कॉकटेल रिंग्स, फैशन टिप्स, कॉकटेल रिंग्स फैशन टिप्स, कोई भी फंक्शन के लिए  ट्राई करें ये कॉकटेल रिंग्स

- रूबी और एमरल्ड सेमी-प्रीशस स्टोन्स से बनी रिंग में सिल्वर का यूज खूब पसंद किया जा रहा है। ब्रिक और मल्टिकलर भी कुछ हद तक डिमांड में हैं। खासतौर पर इवनिंग पार्टी के लिए स्टोन व जेम्स जड़ी कॉकटेल रिंग ज्यादा डिमांड में है। बोल्ड स्टाइल को रिफ्लेक्ट करने में सिंगल बड़े स्टोन वाली रिंग की भी डिमांड है।

cocktail rings fashion tips,cocktail rings latest designs,fashion tips,fashionable rings,cocktail rings ,कॉकटेल रिंग्स, फैशन टिप्स, कॉकटेल रिंग्स फैशन टिप्स, कोई भी फंक्शन के लिए  ट्राई करें ये कॉकटेल रिंग्स

- आजकल कॉकटेल रिंग्स भी काफी चलन में हैं। ये खासकर दुल्हनों के बीच काफी पॉप्युलर हो रही हैं। इस रिंग की खास बात यह है कि यह जितने बड़ी होगी उतनी ही अच्छी लगेगी। इस रिंग को पहनने के बाद आपको उंगलियों में और कुछ पहनने की ज़रूरत ही नहीं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com