कॉकटेल रिंग से आपके हाथ लगेगे और भी स्टायलिश

By: Megha Sat, 10 June 2017 6:43:04

कॉकटेल रिंग से आपके हाथ लगेगे और भी स्टायलिश

फैशन मे रहना कौन नहीं चाहता है I और फैशनेबल हर कोई दिखना चाहता है I इसमें चाहे कपडे हो, मेकअप, हेयर स्टाइल, ज्वलेरी ही क्यों न हो सब कुछ फैशन से चलता है I आज ऐसा समय है जिस मे हर कोई अपने आप को अपडेट करना जरूरी समझता है I ज्वलेरी के बिना महिलाओ की सुन्दरता अधूरी ही रह जाती है I किसी भी फंक्शन मे कानो के बूंदे, गले का हार, हाथो के कंगन सभी का होना जरूरी है I और हाथो की उंगलियों की शोभा रिंग से बढती है I ऐसे मे कई ऐसी वेरायटी है जिस से आप अपने हाथो की शोभा बढ़ा सकते है I तो आइये जानते है रिंग के बारे मे कुछ खास बात ......

fashion trends,cocktail ring for new fashion

कॉकटेल रिंग

1. आज कल कॉकटेल रिंग का बहुत ही प्रचलन बढ़ गया है I आजकल इसे पहनना हर कोई चाहता है I कॉकटेल रिंग की खास बात यह है की यह पहनने मे हैवी नहीं है I और साथ ही ऐसी है कि आपके हाथ इसकी वजह से और भी खिल उठेंगे I

2. यह बड़े साइज़ की होती है, इसमें लगा जेम स्टोन लडकियों को आकर्षित करता है I यह देखने मे बहुत ही आकर्षित लगती है I

3. कॉकटेल रिंग ऐसी है जिसे आप विदेशी कपड़ो या भारतीय दोनों ही परिधानों पर पहन सकती है I यह रिंग हर कलर मे होती है जैसे सिंगल स्टोन, कलरफुल स्टोन,और मल्टीकलर मे भी अच्छी लगती है I

4. इसमें कोई भी शेप मिल सकता है, आप चाहे तो राउंड, स्क्वेयेर और ओवल की शेप मे ले सकते है I यह ऐसी है की हर किसी पर खिल जाएगीं I

5. इसको पहन लेने के बाद आपके हाथो पर और किसी चीज़ कि जरूरत नहीं पड़ती है I वही अगर आप कॉकटेल का ट्रेडिशनल टच चाहती है तो बड़े साइज़ की टेम्पल रिंग आपके लिए बेस्ट है I

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com