फेस के अनुसार करें सनग्लासेस का चुनाव, मिलेगा परफेक्ट लुक
By: Priyanka Tue, 28 Apr 2020 1:24:11
गर्मियां आ चुकी हैं, यानी धूप से आंखों को बचाने के लिए सनग्लासेस खरीदने का वक्त आ गया है।सनग्लास पहनने से ना केवल आंखों का बचाव होता है बल्कि दमदार, शानदार लुक भी मिलता है। स्टाइल, कम्फर्ट और एटीट्यूड का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है सनग्लासेस यानि धूप के चश्मे। अगर आप इस समर नए सनग्लासेस खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बेहद काम के टिप्स जिससे आप अपने फेस शेप के मुताबिक परफेक्ट फ्रेम चुन सकते हैं।
राउंड फेस
अगर आपके चेहरे की बनावट राउंड यानी गोल है, तो आपको इस तरह के गॉगल्स लगाने चाहिए।ओवरसाइज़ गॉगल्स आपके उभरे हुए चीक्स को कवर करके आपको अट्रैक्टिव लुक देता है।स्क्वैर सनग्लास का शार्प एज और स्ट्रेट लाइन भी आपको अलग अंदाज़ देता है।इसी के साथ स्टाइलिश लुक के लिए वेफरर हमेशा से ट्रेंड में है. गोल चेहरे पर ये बहुत ही सुंदर दिखता है।
डायमंड शेप
डायमंड शेप फेस ऐसे फेसेस होते हैं, जो आमतौर पर आई लाइन और जॉलाइन पर नैरो होते हैं। ऐसे फेसेस के चीकबोन्स काफी ब्रॉड होते हैं। दुनिया में डायमंड शेप के फेस वाले लोग बहुत कम हैं। इस फेसशेप के लोगों को अपनी आंखों वाले हिस्से को चौड़ा पर चेहरे की तुलना में आंखों के एिरया को बैलेंस करना होता है। इनके लिए टॉप हैवी फ्रेम जैसे सेमी रिमलेस फ्रेम एकदम परफेक्ट होते हैं।
स्क्वेयर फेस
स्क्वेयर फेस पर बड़ी फ्रेम और राउंड फ्रेम के ग्लासेस सूट करते हैं।इस समर इस फेस शेप के लोग अपने लिए बड़ी फ्रेम के ग्लास, ऐवीएटर्स, कलर्ड फ्रेम ग्लास, फ्रेमलेस ग्लास, कैट आइज ग्लास और ऐवीएटर्स चुन सकते हैं।
ओवल फेस
ओवल फेस वाले लोगों को बड़े फ्रेम के ग्लासेज़ से परहेज करना चाहिए, क्योंकि ये आपकी खूबसूरती को पूरी तरह से खा जाएंगे। ऐसे चेहरे वाले लोगों पर रेक्टंगुलर, ओवल, राउंड-बटरफ्लाई फ्रेम के सनग्लासेज़ में काफी स्टाइलिश दिखते हैं। इस तरह के ग्लासेस को आप अपनी पसंद और स्किन टोन के हिसाब से चुन सकती हैं।
लंबे और आयताकार चेहरे के लिए
फ्रेम का चुनाव करते समय आपको अपने चेहरे के आकार पर भी ध्यान देना चाहिए। लंबे और आयताकार चेहरे पर एविएटर शेप अच्छा लगता है। चूंकि ऐसे चेहरे चौड़े होते हैं, इसलिए एविएटर फ्रेम लंबे चेहरे को छोटा और विस्तृत बनाते हैं। इस आकार के चेहरे वाले लोगों को आयताकार सनग्लासेज पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपका चेहरा अधिक लंबा नजर आता है।