अगर चेहरे के अनुसार चुनेंगे ईयरिंग्स तो आपका लुक दिखेगा परफेक्ट

By: Priyanka Maheshwari Tue, 01 May 2018 1:25:25

अगर चेहरे के अनुसार चुनेंगे ईयरिंग्स तो आपका लुक दिखेगा परफेक्ट

शादियों का सीजन चल रहा हैं और हर लड़की ककी ख्वाहिश होती है कि वह इस तरह दिखे कि देखने वाला बस उसे देखते ही रह जाये। इसके लिए लडकियां कई तरह के जातां करती हैं। ऐसे में उनका रूप निखारने के काम करती हैं कई तरह की एक्सेसरीज विशेषकर ईयरिंग्स जो कि आपके खूबसूरत चेहरे के सबसे पास रहती हैं। अगर ईयरिंग्स को अपने चहरे के शेप के अनुसार पहना जाये तो यह ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने चेहरे के अनुसार किस तरह की ईयरिंग्स आप पर जमेगी।

* डायमंड आकार के चेहरे के लिए

डायमंड के आकार से मिलते चेहरे इस वर्ग में आते हैं। चीकबोन की तुलना में इनका माथा संकरा होता है। ऐसे चेहरे पर लंबे लटकने वाले ईयररिंग जंचते हैं। चौड़े शैंडिलियर भी इस तरह के चेहरे पर सूट करते हैं।

* हार्ट-शेप के चेहरे के लिए

नुकीली चिन के साथ चौड़ा माथा और उसी अनुपात में जॉ-लाइन, काफी हद तक हार्ट के आकार जैसा चेहरा इस वर्ग में आता है। ऐसे चेहरे पर चौड़े बॉटम और टॉप पर संकरे, शैलेंडियर या लॉन्ग टीयरड्रॉप ईयररिंग्स सूट करते हैं।

* चौकोर चेहरे के लिए

अगर आपका लंबाई-चौड़ाई में बराबर है और चौकोर चिन है साथ ही जॉ-लाइन भी चौड़ी है तो आप चेहरे को सॉफ्ट लुक देने के लिए गोल किनारे वाले ईयररिंग्स कैरी करें। लंबे, अंडाकार और हूप ईयररिंग भी सूट करेंगे। राउंड स्टड भी ट्राई कर सकती हैं।

earrings according to face shape,earrings pattern,fashion tips ,ईयरिंग्स,फैशन टिप्स,फैशन,लड़कियों के लिए फैशन टिप्स

* गोल चेहरे के लिए

गोलाकार चेहरा जिसकी चौड़ाई और लंबाई बराबर हो साथ ही चिन के पास पहुंचकर पतला न हो, राउंड फेस कहलाता है। ऐसे चेहरे पर गोलाकार ईयररिंग्स बिलकुल सूट नहीं करते। आप लंबे, डैंग्लर्स और लटकने वाले ईयररिंग्स पहन सकती है।

* अंडाकार चेहरे के लिए

ऐसे चेहरे में माथे और जॉलाइन लगभग बराबर चौड़ाई के होते हैं साथ ही जॉ-लाइन पर थोड़ी गोलाई होती है। ऐसे चेहरे वाले लोग किसी भी तरह के ईयररिंग्स पहन सकते हैं। मगर स्टड, टीयरड्रॉप और हल्के ट्राईएंगुलर शेप इन पर ज्यादा फबेंगे।

* लम्बे चेहरे के लिए

आपके चेहरे की लंबाई ज्यादा, चौड़ाई कम और नुकीली चिन है तो आप चेहरे को भरा लुक देने के लिए लंबे हूप्स, स्टड, क्लस्टर्ड ईयररिंग्स और स्टोन लगे हुए छोटे डैंगल ईयररिंग पहन सकती हैं। राउंड शेप के ईयररिंग भी आपके चेहरे पर सूट करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com